Advertisment

MP Board Exam 2025: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं के छात्रों को परीक्षा में नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री कॉपी, जानें नई व्यवस्था

MP Board Exam 2025, एमपी बोर्ड एग्जाम को लेकर सोमवार को माशिमं और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों का बैठक आयोजित की गई।

author-image
Kushagra valuskar
MP Board Exam 2025: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं के छात्रों को परीक्षा में नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री कॉपी, जानें नई व्यवस्था

MP Board Exam 2025: माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी। इस बार छात्रों को मुख्य उत्तर-पुस्तिका में क्वेशन पेपर सॉल्व करना होगा। यह उत्तर पुस्तिका 32 पन्ने की होगी। अब तक 20 पेज की आंसर शीट दी जाती थी। उत्तर पुस्तिका के पहले पेज पर बार कोड लगा रहेगा। विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं मिलेगी।

Advertisment

एमपी बोर्ड एग्जाम को लेकर सोमवार को माशिमं और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों का बैठक आयोजित की गई। मीटिंग में निर्णय लिया गया कि सिलाई खुली आंसर शीट को नकल प्रकरण में दर्ज किया जाएगा। बैठक में परीक्षा संबंधी व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।

इस बार 10वीं-12वीं कक्षा में 16.61 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में देंगे। परीक्षा में 45 हजार अधिकारी, शिक्षक और कर्मचारी शामिल होंगे।

उत्तर पुस्तिका की सिलाई उखड़ी तो नकल श्रेणी में दर्ज होगा

एमपी बोर्ड परीक्षा में नकल पर पाबंदी लगाने के लिए कई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। प्रश्नपत्रों के बंडलों को पुलिस स्टेशन से निकालने और वितरित करने में सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। क्वेशन पेपर के साथ उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण क्रमांवर किया जाएगा।

Advertisment

यदि उत्तर पुस्तिका की सिलाई उखड़ी, टूटी या उत्तर पुस्तिका कम पन्ने की रही तो उत्तर पुस्तिका का मूल्याकंन नहीं होगा, बल्कि नकल का मामला मानते हुए प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

सामाजिक विज्ञान में आसानी से स्कोर कर सकते हैं छात्र

10वीं की परीक्षा में सामाजिक विज्ञान में छात्र आसानी से स्कोर कर सकते हैं। छात्रों को 3 घंटे में 23 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। पिछले साल परिणाम 72.2% था। मेधावी स्टूडेंट्स ने 90 से अधिक मार्क्स प्राप्त किए थे। परीक्षा में छात्र कुछ बातों का ध्यान रख अच्छा स्कोर कर सकते हैं।

परीक्षा में मैप वर्क 4 मार्क्स का आता है। छात्र इसमें गलती कर देते हैं। यदि स्टूडेंट्स को प्रदेशों और विशेषताओं की जानकारी होगी तो पूरे मार्क्स मिल सकते हैं। इसमें राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की जीवन रेखा, भारत में राष्ट्रवाद चैप्टर और परिवहन से संबंधी प्रश्न पूछे जाते हैं। एग्रीकल्चर से जुड़े प्रश्नों को छात्र पढ़ लें।

Advertisment

छात्र इन बातों का रखें ध्यान

चैप्टर के आखिरी में दिए गए बिंदुओं को पढ़ें। मैप वर्क पर ध्यान दें। इसमें पूरे अंक मिलते हैं। वहीं हिंदी में निबंध और पत्र लेखन में पूरे मार्क्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें-

MP Board 2025: बोर्ड परीक्षा हो जाएगी आसान, 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स जानें कैसा आएगा क्वेश्चन पेपर

publive-image

माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा में डेढ़ महीने का समय बचा है। माशिमं ने प्रश्नों का पैटन वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इसमें मार्क्स के साथ हर क्वेश्चन के पैटर्न जानकारी है। इसमें हर सब्जेक्ट के प्रश्नों का पैटर्न और अंक योजना को वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
MP news mp board MP Board NEWS mp board 2025 mp board 10th 12th exam 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें