मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार कॉपियों के मूल्यांकन का काम लगभग पूरा हो चुका है, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि 30 अप्रैल से पहले 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। हालांकि बोर्ड ने अभी तक कोई पुष्टी नहीं की है।
दरअसल, 10वीं-12वीं की परीक्षाएं फरवरी से मार्च में आयोजित की गई थी। 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च 2022 के बीच आयोजित की गई थी। वही 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च 2022 हुई थी। आमतौर पर परीक्षाएं खत्म होने के 40 दिनों के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया जाता है। संभावना है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में परिणाम जारी किए जा सकते है। वही यह भी माना जा रहा है कि 10वीं के परीक्षा परिणाम पहले जारी किए जाएंगे।
ऐसे करें चेक परिणाम
छात्र एमपी बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in पर विजिट करें।
होम पेज पर 10वीं और 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
फिर नया पेज पर रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर लॉगइन करें।
अब आपका रिजल्ट पेज पर प्रदर्शित हो जाएगा।
रिजल्ट डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट ले लें।