भोपाल। MP Board 10th 12th Result 2023 LIVE: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा आज कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। MPBSE ये नतीजे स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा भोपाल में एमपी बोर्ड आफिस के विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र स्थित आडिटोरियम में एक कार्यक्रम के दौरान घोषित किए गए हैं। स्टूडेंट्स इसे एमपी बोर्ड की बेवसाइट mpbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं। 10 वीं और 12 वीं दोनों में छात्राओं ने बाजी मारी है। कक्षा दसवीं में कुल 254 लोगों की मेरिट लिस्ट में 10 स्थान तक आए हैं।
स्कूल शिक्षा मंत्री परमार ने कहा कि हाईस्कूल और हायर सेकंडरी के परिणाम घोषित हो गए हैं। हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 63.29% रहा है। छात्रों में 60.26% रहा और छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 66.47% रहा है। वहीं, हायर सेकंडरी का परीक्षा परिणाम 55.28% रहा। लड़के 52% सफल रहा। 58.75 फीसदी छात्राएं सफल रहीं।
Nautapa 2023: वैज्ञानिक दृष्टि से किसे कहते हैं नौतपा
सीएम शिवराज ने दिया संदेश
आज एमपी बोर्ड कक्षा 10 वीं 12 वीं के रिजल्ट (MP Board 10th 12th Result 2023 LIVE) जारी किए जाएंगे। इसके पहले ही सीएम CM शिवराज सिंह का छात्रों के नाम संदेश देते हुए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा है कि 25 मई को कक्षा 10 वीं 12 वीं के परीक्षा के नतीजे आएंगे। ‘सफलता और असफलता दोनों स्वीकार करना चाहिए’।
जारी किया था आदेश
एमपी बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम जारी किए जाने की तिथि का ऐलान बीते दो दिन पहले ही कर दिया था। जिसके अनुसार परीक्षार्थी अपना रिजल्ट https://mpresults.nic.in , https://mpbse.mponline.gov.in , https://mpbse.nic.in पर देख सकेंगे। इसके अलावा कई मोबाइल ऐप के माध्यम से भी रिजल्ट देखा जा सकता है।
सप्लीमेंट्री की तिथि बाद में होगी जारी
विद्यार्थियों को परीक्षा में पास होने के लिए सभी विषयों में 33 परसेंट अंक जरूरी होंगे। यदि वे ऐसा नहीं कर पाते हैं तो उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। एमपी बोर्ड 10वीं (12वीं MP Board 10th 12th Result 2023 LIVE) परीक्षा में यदि कोई छात्र 3 विषय में फेल होता है तो उसे फेल ही माना जाएगा। रिजल्ट की घोषणा के बाद सप्लीमेंटरी बोर्ड परीक्षा का समय जारी किया जाएगा। आपको बता दें मध्यप्रदेश में 10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च शुरू होकर 27 मार्च 2023 तक चली थी। तो वहीं 12वीं की परीक्षा 2 मार्च को शुरू होकर 1 अप्रैल, 2023 को चली थी।
25 May Ka Rashifal: गुरूवार को वृष राशि वालों को धैर्य से लेना होगा काम, पढ़ें 25 मई का राशिफल
ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
उसके बाद अपना रोल नंबर सबमिट करें।
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
रिजल्ट चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके साथ ही एमपी बोर्ड की एप पर भी स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
MP Umariya Accident: CM शिवराज के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी, 3 की मौत, 5 गंभीर
रिजल्ट को लेकर क्या बोले स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बंसल न्यूज से हुई खास बातचीत में बताया कि हमें इस साल पूरा विश्वास है हमारे विद्यार्थियों ने रिजल्ट में सुधार करने का प्रयास किया है। तो परिणाम अच्छे रहने की उम्मीद है। बीते साल कोविड के कारण प्रभावित हुआ था। इस बार चुनौती है कि 12 वीं के परिणाम को लेकर। बीते सालों में कोविड के कारण 10 वीं के विद्यार्थी रिजल्ट में पास किए गए थे। इन विद्यार्थियों ने इस बार 12 वीं की परीक्षा दी है। इसलिए 12 का रिजल्ट थोड़ा सोचने का विषय है, लेकिन 10 वीं का रिजल्ट अच्छा आने की उम्मीद है।
ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के अव्वल आने पर उन्होंने कहा जो परिश्रम करते हैं उनके सामने अभाव कोई मायने नहीं रखता है। इसलिए ये पैमाना अब समाप्त होता है कि सुविधा के आधार पर रिजल्ट अच्छा आएंगा। सुविधाओं के आधार पर आंकलन नहीं किया जा सकता है।
कक्षा 10 वीं में ये रहे टॉपर्स
प्रथम स्थान: मृदुल पाल, इंदौर
दूसरे स्थान: प्राची गड़वाल,कृति प्रभा मिश्र, स्नेहा लोधी,
तीसरे स्थान: अनुभव गुप्ता, अभिषेक परमार, उन्नति अग्रवाल, आस्था सिंह राजपूत
राधा साहू, सुदीक्षा कटारे, प्रिया ठाकरे
10 के टॉपर्स में कुल 11 छात्र-छात्राएं आए हैं।
उत्तीर्ण छात्रों की मेरिट लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।
कक्षा 10 वीं में ये रहे टॉपर्स
प्रथम स्थान: मृदुल पाल, इंदौर
दूसरे स्थान: प्राची गड़वाल,कृति प्रभा मिश्र, स्नेहा लोधी,
तीसरे स्थान: अनुभव गुप्ता, अभिषेक परमार, उन्नति अग्रवाल, आस्था सिंह राजपूत, राधा साहू, सुदीक्षा कटारे, प्रिया ठाकरे
कक्षा 12 वीं के टॉपर्स की लिस्ट समूह के अनुसार
ललित कला समूह में कक्षा 12 वीं के टॉपर्स
1 मोली नेमा, छिंदवाड़ा
2 सोनाक्षी परमार, शिवाजी नगर, समिका वर्मा भोपाल
3 आर्या झिरा, नरसिंगपुर
गणित विज्ञान समूह
1 नारायण शर्मा होशंगाबाद
2 गौरव मौर्य, शिवपुर, रितिन लोधी, अशोकनगर
3 प्राची पटेल, नरसिंगपुर
वाणिज्य समूह में प्रथम स्थान पर 5
1 प्रिंसिखेमा सारा, अनी जैन, यशवर्धन सिंह मरावी, अनामिका ओझा, द्वियांशी जैन
2 सान्वी सिंह राठौर, रीवा
3 आयुषी जैन, आकाश पांडे, अविष्का सोनी
कृषि समूह में
1 अनुज कुमार ठाकुर
2 श्रद्धा
3 सत्यम साहू
उत्तीर्ण छात्रों की मेरिट लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।
इन लिंक्स पर चेक करें सभी टॉपर्स की लिस्ट
https://mpresults.nic.in/mpbse/HSSC12_23/MERIT/dist_merit-hss.pdf
https://mpresults.nic.in/mpbse/HSSC12_23/MERIT/MP-Merit12-2023.pdf
https://mpresults.nic.in/mpbse/hsc10_2023/MERIT/Merit_10th_2023.pdf
https://mpresults.nic.in/mpbse/hsc10_2023/MERIT/district_merit-hs.pdf