MP Board 10th-12th Result 2025: एमपी बोर्ड 2025 से जुड़ी जरूरी खबर है। इस साल कक्षा 10 वीं और 12 वीं में जिन परीक्षार्थियों के कम नंबर आए हैं। उनके लिए जून में फिर से दोबारा परीक्षा आयोजित की जा रही है। ऐसे में फायनल मार्कशीट में कौन से नंबर जुड़ेंगे, इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
इस साल लागू हुई नई व्यवस्था
गौरतलब है मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने इस वर्ष 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए एक नई और लाभदायक व्यवस्था लागू की है। जो विद्यार्थी पहली परीक्षा में कम अंक आने से असंतुष्ट हैं, वे अब दो विकल्पों में रीटोटलिंग और दूसरी परीक्षा में से जिसमें अधिक नंबर पाएंगे वे ही नंबर उनकी फाइनल मार्कशीट में शामिल किए जाएंगे।
बोर्ड एग्जाम 2025 क्या क्या होगा
- MP Board की दूसरी परीक्षा अगले महीने यानी जून 2025 में आयोजित होगी।
- रीटोटलिंग का रिजल्ट संभवतः जुलाई में घोषित कर दिया जाएगा।
- यदि स्टूडेंट ने रीटोटलिंग और दूसरी परीक्षा दोनों दी है, तो इस स्थिति में बेहतर नंबरों को मार्कशीट में जोड़ा जाएगा।
- आपको बता दें इस बार सप्लीमेंट्री परीक्षा नहीं दी जा रही है।
-
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Board 10वीं-12वीं इतने परीक्षार्थी हुए थे शामिल
- 12वीं में फेल परीक्षार्थियों की संख्या: 2.21 लाख (रेगुलर + प्राइवेट)
- 10वीं में फेल परीक्षार्थियों की संख्या: लगभग 2.75 लाख
रीटोटलिंग में क्या होता है फायदा
आपको बता दें हर साल लगभग 60,000 से अधिक विद्यार्थी रीटोटलिंग के लिए अप्लाई करते हैं। बीते साल
2024 में 12वीं के 47,000 और 10वीं के 19,000 छात्रों ने इसके लिए आवेदन किया था। जिसमें से करीब 700 परीक्षार्थियों के नंबर बढ़े थे। आपको बता दें कई बार उत्तर पुस्तिकाओं में जांच से छूटे उत्तरों की भी पहचान होती है।