भोपाल। प्रदेश में MP Board 10th-12th Exam माशिमं की 10वीं व 12वीं की परीक्षा आज से शुरू हो गई हैं। पहले दिन 12 के अंगे्जी पेपर से शुरूआत हो रही है। आपको बता दें प्रदेश के 3,861 केंद्रों में करीब 17 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
सुबह 8:30 बजे परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा —
आज से शुरू हुई परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को 8:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। 9:45 बजे के बाद किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। आपको बता दें इस बार 12 वीं में कुल 7,14,932 और 10वीं में 10,66,791 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।
प्रदेश में कुल 3,861 परीक्षा केंद्र
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में 3,861 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें से राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां 104 केंद्रों पर 10वीं में 31,538 व 12वीं में 24,762 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके अलावा कोविड गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रहेगा।
कक्षा 10 वीं के पेपर शुक्रवार से
अधिकारियों की मानें तो कक्षा 10 वीं के पेपर शुक्रवार से आरंभ होंगे। आपको बता दें इस बार 10वीं-12वीं परीक्षा के प्रश्न-पत्र के पैटर्न बदलाव करते हुए 40 फीसदी अंक के वस्तुनिष्ट, 40 फीसदी अंक के सब्जेक्टिव और 20 फीसद अंक के तार्किक प्रश्न पूछे जाएंगे।
आज से धारा 144 लागू
वहीं एग्जाम को ध्यान में रखते हुए शहर में कल से धारा 144 लागू हो जाएगी। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने इसके आदेश दे दिए हैं। बिना किसी व्यवधान के परीक्षाएं आयोजित की जा सकें इसके लिए कलेक्टर के ट्विटर एकाउंट द्वारा इसकी जानकारी दी गई है। आपको बता दें दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगी।
कोरोना संक्रमितों के लिए अलग से आइसोलेशन रूम —
आपको बता दें अगर कोई विद्यार्थी कोरोना संक्रमित है या उसके लक्षण हैं तो उनके लिए परीक्षा केंद्रों पर अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। ताकि वे निविर्घन रूप से दे सकेंगे।
राजधानी में इतने केंद्र —
आपको बता दें राजधानी में दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए बनाए गए कुल 104 परीक्षा केंद्रों में से 13 अतिसंवेदनशील व 6 संवेदनशील केंद्र हैं।
ये हैं अति संवेदनशील केंद्र —
अति संवेदनशील केंद्रों में शासकीय बालक कोटरा, शासकीय, महात्मा गांधी भेल, कन्या उमावि बरखेड़ी, बालक स्टेशन, सुल्तानिया कन्या शाहजहांनाबाद, बालक उमावि बैरागढ़, शासकीय उमावि कोहेफिजा, शा. उमावि बागसेवनिया, शा. मॉडल हाईस्कूल फंदा, हाईस्कूल गड़ाकला बैरसिया, मॉडल स्कूल टीटी नगर, गायत्री विद्या मंदिर हाईस्कूल, ब्लू र्ड बोर्डिंग स्कूल रूनाहा बैरसिया शामिल हैं।
ये हैं संवदेनशील केंद्र —
संवेदनशील केंद्रों में उमावि नजीराबाद, उमावि रूनाहा, उमावि ललरिया, हाईस्कूल इमलिया बैरसिया, चित्रांश विद्या निकेतन नजीराबाद व हाईस्कूल धमर्रा शामिल हैं।