भोपाल। प्रदेश में फरवरी के दूसरे हफ्ते से 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं संचालित की जानी है। इसके लिए विभाग द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। आपको बता दें कुछ ही दिनो पहले इसकी परीक्षा की तारीख बदली गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस साल दोनों कक्षाओं के कुल 17 लाख 90 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।
कक्षा बारहवीं में परीक्षार्थियों की संख्या हुई कम
मध्य प्रदेश में दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा में तीन साल में विद्यार्थियों की संख्या कम हुई है। आपको बता दें माध्यमिक शिक्षा मंडल(माशिम) द्वारा फरवरी के दूसरे सप्ताह से दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की जानी है। बोर्ड की परीक्षा में साल-दर-साल विद्यार्थियों की संख्या कम हो रही है। बारहवीं में 21 हजार विद्यार्थियों की संख्या कम हुई है। जबकि 10 वीं की परीक्षा में विद्यार्थी बढ़े हैं।