Advertisment

MP Board 10th-12th Exam 2022 : परीक्षार्थियों के लिए अलर्ट करने वाली खबर, अब नहीं कर पाएंगे कानाफूसी

MP Board 10th-12th Exam 2022 : परीक्षार्थियों के लिए अलर्ट करने वाली खबर, अब नहीं कर पाएंगे कानाफूसी mp-board-10th-12th-exam-2022-alert-news-for-the-candidates-now-they-will-not-be-able-to-whisper-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Board 10th-12th Exam 2022 : परीक्षार्थियों के लिए अलर्ट करने वाली खबर, अब नहीं कर पाएंगे कानाफूसी

भोपाल। MP Board 10th-12th Exam 2022 एमपी में 1 और 2 मार्च से कक्षा 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। mp breaking जिसके लिए बोर्ड द्वारा तैयारियां कर ली गई हैं। आपको बात दें इस बार परीक्षार्थियों को नकल करना भारी पड़ेगा। वो इसलिए क्योंकि इस बार परीक्षा केंद्रों पर कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही उड़न दस्ता की टीमें एक अलर्ट मोड पर रहेगी।

Advertisment

आपको बता दें एक और 2 जनवरी से शुरू होने वाली इन परीक्षाओं में प्रदेश के करीब 20 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। ये परीक्षा प्रदेश के 3 हजार 800 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। MP Board 10th-12th Exam 2022 मध्यप्रदेश में 1 मार्च से कक्षा 10 वीं और 12 वीं बोर्ड के एग्जाम शुरू होने जा रहे हैं। इसकी लिए विभाग द्वारा तैयारियां कर ली गई हैं। आपको बता दें इन परीक्षाओं में प्रदेश के करीब 19 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां करीब 104 केंद्र बनाए गए है। जिसमें से करीब आधा दर्जन केंद्रों को संवेदनशील केंद्रों की श्रेणी में रखा गया है। आपको बता दें इसके पहले ही नए साल में एमपी बोर्ड की ​कक्षा 9 वीं से 12 तक के छमाही पेपर भी शुरू हो रहे हैं।

इतने बने हैं सेंटर —
कुल मिलाकर देखा जाए तो पहले की वर्षों के अनुसार प्रदेश में 3,850 के आसपास सेंटर बनाए जा सकते हैं। इस पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। आपको बता दें बीते वर्ष कक्षा 10वीं की 18 फरवरी और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू हुई थीं। हालांकि इसी क्रम में इस बार भी पहले 15 फरवरी से परीक्षाएं शुरू करने का टाइम टेबल जारी कर दिया था। पर लोक शिक्षण संचालनालय के विरोध के बाद इसे फिर से पिछले वर्षों की तरह 1 मार्च से कर दिया गया है।

कोविड के कारण बीते वर्ष ज्यादा थे सेंटर —
आपको बता दें बीते साल के परीक्षा सेंटरों की बात करें तो राजधानी में 30 तो पूरे प्रदेश में 136 सेंटर इस बार की अपेक्ष ज्यादा थे। पिछले वर्ष बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रदेश में 4 हजार से अधिक परीक्षा केंन्द्र बनाए गए थे। 2020 के मुकाबले 2021 में प्रदेश में 136 और राजधानी में 30 सेंटर ज्यादा बनाए गए थे। अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं को लेकर असमंजसः सभी सरकारी स्कूलों में 1 जनवरी से 9वीं से 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं होनी है। परीक्षाओं का समय सुबह 7:30 बजे से रखा गया है। कलेक्टर ने ठंड के मौसम को देखते हुए सभी स्कूलों का समय 8:30 बजे से कर दिया है। ऐसे में बच्चों को ठिठुरते हुए परीक्षा देने पहुंचना होगा।

Advertisment

परीक्षा में स्टूडेंट की संख्या

2022-23 19 लाख
2021-22 17.90 लाख
2020-21 17.32 लाख
2019-20 19.39 लाख
2018-19 18.59 लाख

Bansal News MP Breaking News today news mp board exam MP Board 10th 12th Exam 2022 mp bhopal hindi news mp board 10th 12th exam update 2022
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें