MP Blackbuck Hunting Case: मध्यप्रदेश के विदिशा में काला हिरण मृत अवस्था (Dead Blackbuck ) में मिला है। हिरण की बॉडी कुरवाई तहसील के ग्राम सिहोरा में पड़ी मिली। इसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हिरण के पीछे के पैरों पर गंभीर निशान पाए गए हैं, जिससे शिकार की आशंका जताई जा रही हैं। इस बात का ठीक से खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा।
घटना की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। काले हिरण की मौत कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है।
हिरण के पीछे के पैरों में गंभीर निशान
गुरुवार की सुबह कुरवाई तहसील के ग्राम सिहोरा में बीच सड़क पर काला हिरण मृत अवस्था में मिला। इसकी खबर फैलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि, हिरण के पीछे के पैरों पर गंभीर निशान पाए गए हैं। जिससे शिकार की आशंका भी लगाई जा रही है। हालांकि, यह जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद में ही साफ हो पाएगी कि यह किस चीज के निशान हैं।
ये भी पढ़ें: MP NEWS : GIS समापन पर MP को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, गृहमंत्री Amit Shah देंगे सौगात, मिलने वाला है ये तोहफा.!
डॉक्टर ने पोस्टमार्टम को लेकर क्या कहा ?
वन विभाग और पुलिस की टीम ने हिरण के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि हिरण की मौत कैसे हुई? पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का खुलासा हो पाएगा। मामले पशु चिकित्सक ने गंभीर निशान के बारे में बताया कि यह किसी जानवर के काटने का घाव है। जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई। वहीं पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है।
MP में दादा ने टोका तो पोते को गोली मारी: मुरैना में कट्टा लेकर घूम रहा था पड़ोसी, मासूम की फायरिंग से मौत
Gwalior-Morena News: ग्वालियर-चंबल में क्राइम की इंतहा हो गई है। पुलिस का खौफ बदमाशों को कतई नहीं है। सिरफिरे युवक आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में मुरैना जिले की जौरा तहसील में युवक ने मासूम पर ही फायर कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। 5 साल का मासूम विहान अपने दादाजी के साथ ग्वालियर से जौरा रिश्तेदार के यहां शादी में आया था। इसी दौरान यह घटना हुई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…