रिपोर्ट- पवन पटवानी
MP Black Fertilizers Case: एमपी के नरसिंहपुर में लंबे समय से चल रही खाद की कालाबाजारी पर अब कृषि विभाग ने सख्ती दिखाई है। जिले के सालीचौका में विभाग की टीम ने NPK खाद से भरा एक पिकअप वाहन पकड़ा, जो बिना आवश्यक दस्तावेजों के आपूर्ति कर रहा था। वाहन चालक और विक्रेता द्वारा उचित दस्तावेज न देने पर कृषि विभाग ने पिकअप वाहन को सालीचौका थाने पहुँचाया और पंचनामा की कार्यवाही की। इसके साथ ही, मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।
कार्रवाई के बाद खाद व्यापारियों में हड़कंप
मोहपा गांव के पास पकड़े गए इस पिकअप वाहन को कृषि विभाग ने जप्त कर लिया और अब विक्रेता और वाहन चालक से पूछताछ जारी है। कृषि विभाग की यह कार्रवाई खाद व्यापारियों में हड़कंप मचा गई है। विभाग द्वारा इस तरह की सख्त कार्यवाही से खाद की कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों में दहशत का माहौल बन गया है। इस संबंध में अनुविभागीय कृषि अधिकारी पूजा पासी ने बताया कि विभाग लगातार खाद की कालाबाजारी पर निगरानी रखे हुए है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी, ताकि किसानों को उचित कीमत पर खाद मिल सके।
SDM के नियंत्रण में निजी दुकानों का खाद विक्रय
सिरोंज में खाद की कमी के बीच खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए सिरोंज के एसडीएम ने मंगलवार को निजी दुकानों पर खाद की बिक्री को अपने नियंत्रण में ले लिया है। जितेंद्र ट्रेडर्स और तारण ट्रेडर्स के लिए यूरिया खाद का विक्रय टोकन अब सरकारी खाद गोदाम से दिए जा रहे हैं। 2 बोरी यूरिया खाद 540 रुपये और एक पैकेट सल्फर 200 रुपये के लिए कुल 740 रुपये का टोकन जारी किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: MP में प्राइवेट अस्पतालों पर सरकार सख्त: रिसेप्शन पर रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य, CMHO को निगरानी के निर्देश
सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री ने कलाबाजारी रोकने के दिए थे निर्देश
सीएम यादव ने हाल ही में अधिकारियों को खाद की कालाबाजारी रोकने और किसानों को खाद उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए थे। सीएम को अधिकारियों ने बताया कि विदिशा जिले के कुरवई में खाद और बीज दुकानों की जांच कर सैंपल लिए गए। जबलपुर में कालाबाजारी की शिकायतों के बाद सख्त कार्रवाई की गई। इसके अलावा, किसानों को फसलों में पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए वैकल्पिक खाद के उपयोग का सुझाव भी दिया गया।
यह भी पढ़ें: आईपीएल को MP से मिलेगा कैप्टन: केकेआर ने वेंकटेश अय्यर पर लगाया सबसे बड़ा दांव, सभी समीकरण उनके पक्ष में बन रहे