Advertisment

MP में खाद की कालाबाजारी : एक-एक बोरी के लिए मारे-मारे फिर रहे किसान, कृषि विभाग ने जब्त की पिकअप में भरी अवैध खाद

MP Black Fertilizers Case: एमपी के नरसिंहपुर में लंबे समय से चल रही खाद की कालाबाजारी पर अब कृषि विभाग ने सख्ती दिखाई है।

author-image
Rohit Sahu
MP में खाद की कालाबाजारी : एक-एक बोरी के लिए मारे-मारे फिर रहे किसान, कृषि विभाग ने जब्त की पिकअप में भरी अवैध खाद

रिपोर्ट- पवन पटवानी

MP Black Fertilizers Case: एमपी के नरसिंहपुर में लंबे समय से चल रही खाद की कालाबाजारी पर अब कृषि विभाग ने सख्ती दिखाई है। जिले के सालीचौका में विभाग की टीम ने NPK खाद से भरा एक पिकअप वाहन पकड़ा, जो बिना आवश्यक दस्तावेजों के आपूर्ति कर रहा था। वाहन चालक और विक्रेता द्वारा उचित दस्तावेज न देने पर कृषि विभाग ने पिकअप वाहन को सालीचौका थाने पहुँचाया और पंचनामा की कार्यवाही की। इसके साथ ही, मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।

Advertisment

कार्रवाई के बाद खाद व्यापारियों में हड़कंप

मोहपा गांव के पास पकड़े गए इस पिकअप वाहन को कृषि विभाग ने जप्त कर लिया और अब विक्रेता और वाहन चालक से पूछताछ जारी है। कृषि विभाग की यह कार्रवाई खाद व्यापारियों में हड़कंप मचा गई है। विभाग द्वारा इस तरह की सख्त कार्यवाही से खाद की कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों में दहशत का माहौल बन गया है। इस संबंध में अनुविभागीय कृषि अधिकारी पूजा पासी ने बताया कि विभाग लगातार खाद की कालाबाजारी पर निगरानी रखे हुए है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी, ताकि किसानों को उचित कीमत पर खाद मिल सके।

SDM के  नियंत्रण में निजी दुकानों का खाद विक्रय

सिरोंज में खाद की कमी के बीच खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए सिरोंज के एसडीएम ने मंगलवार को निजी दुकानों पर खाद की बिक्री को अपने नियंत्रण में ले लिया है। जितेंद्र ट्रेडर्स और तारण ट्रेडर्स के लिए यूरिया खाद का विक्रय टोकन अब सरकारी खाद गोदाम से दिए जा रहे हैं। 2 बोरी यूरिया खाद 540 रुपये और एक पैकेट सल्फर 200 रुपये के लिए कुल 740 रुपये का टोकन जारी किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: MP में प्राइवेट अस्पतालों पर सरकार सख्त: रिसेप्शन पर रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य, CMHO को निगरानी के निर्देश

Advertisment
सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री ने कलाबाजारी रोकने के दिए थे निर्देश

सीएम यादव ने हाल ही में अधिकारियों को खाद की कालाबाजारी रोकने और किसानों को खाद उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए थे। सीएम को अधिकारियों ने बताया कि विदिशा जिले के कुरवई में खाद और बीज दुकानों की जांच कर सैंपल लिए गए। जबलपुर में कालाबाजारी की शिकायतों के बाद सख्त कार्रवाई की गई। इसके अलावा, किसानों को फसलों में पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए वैकल्पिक खाद के उपयोग का सुझाव भी दिया गया।

यह भी पढ़ें: आईपीएल को MP से मिलेगा कैप्टन: केकेआर ने वेंकटेश अय्यर पर लगाया सबसे बड़ा दांव, सभी समीकरण उनके पक्ष में बन रहे

NPK fertilizer demand MP fertilizer demand Farmers fertilizer demand Narsinghpur farmers fertilizer demand fertilizer supply
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें