Advertisment

Chhindwara Lok Sabha Seat: कमलनाथ के करीबियों को अपनाना, नकुल के सामने बंटी को लड़ाना; छिंदवाड़ा में बन गया BJP का नया प्लान!

Chhindwara Lok Sabha Seat: कमलनाथ के करीबियों को अपनाना, नकुल के सामने बंटी को लड़ाना; छिंदवाड़ा में बन गया BJP का नया प्लान!

author-image
Preetam Manjhi
Chhindwara Lok Sabha Seat: कमलनाथ के करीबियों को अपनाना, नकुल के सामने बंटी को लड़ाना; छिंदवाड़ा में बन गया BJP का नया प्लान!

   हाइलाइट्स

  • BJP के प्लान से बढ़ेगी कमलनाथ की टेंशन
  • छिंदवाड़ा में बना BJP का नया प्लान मिशन-29
  • क्या कमलनाथ के गढ़ को भेदने में BJP होगी कामयाब
Advertisment

Chhindwara Lok Sabha Seat: मध्यप्रदेश की हॉटसीट में से एक छिंदवाड़ा सीट पर BJP की नजर काफी वक्त से है। पिछले दो महीनों से तो BJP कमलनाथ के इस गढ़ पर खास फोकस कर रही है।

इन 2 महीनों में BJP ने छिंदवाड़ा की जीत के लिए एक बेहतरीन प्लान बनाया है। अपने इस प्लान से बीजेपी मिशन-29 को पूरा करने में जुटी है। चलिए जानते हैं कमलनाथ के गढ़ को भेदने के लिए बीजेपी किस रणनीति पर काम कर रही है।

   क्या कमलनाथ के गढ़ को भेदने में BJP होगी कामयाब?

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने मध्यप्रदेश में बेहतरीन प्रर्दशन किया था। पिछली बार 29 में से 28 लोकसभा सीटें जीतने वाली बीजेपी के चेहरे पर उस वक्त भी मुस्कुराहट नहीं आ पाई थी। इसकी वजह छिंदवाड़ा लोकसभा सीट थी।

Advertisment

उस वक्त मध्यप्रदेश की सियासी गद्दी पर कमलनाथ विराजमान थे। बीजेपी ने उस वक्त भी कमलनाथ को उनके ही गढ़ में हराने की भरपूर कोशिश की थी। लेकिन बीजेपी से चूक हुई और नकुलनाथ पहली बार चुनाव जीतकर संसद पहुंच गए।

हालांकि 2024 के चुनाव में बीजेपी पुरानी गलतियों से आगे बढ़ गई है। इस बार बीजेपी ने कमलनाथ के करीबियों को अपना बनाने के लिए कमर कस ली है। पिछले 15 दिनों से कई कांग्रेसी, भाजपाई हो गए हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1768256359726801083?s=20

   BJP ने दिया मिशन-29 का टारगेट

बीजेपी में एंट्री करने वाले कमलनाथ के करीबियों को बीजेपी ने सिर्फ और सिर्फ एक टारगेट दिया है। जिसका नाम मिशन-29 है। छिंदवाड़ा से नकुलनाथ के सामने बीजेपी ने विवेक बंटी साहू को मैदान में उतारा है। बंटी कमलनाथ के सामने भी चुनाव लड़ उन्हें चुनौती दे चुके हैं।

Advertisment

बहरहाल बीजेपी का मजबूत कैंडिडेट बीजेपी का ऑपरेशन लोटस और पिछले चुनाव में नकुलनाथ को मिली कम मार्जिन की जीत क्या इस बार बीजेपी को छिंदवाड़ा में संजीवनी दिलाएगी। ये तो वक्त ही बताएगा।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें