Advertisment

मध्यप्रदेश बीजेपी में नया पद: पार्टी ने पहली बार बनाया वॉट्सएप प्रमुख, जानें किसे मिली जिम्मेदारी, क्या होगा काम

MP BJP WhatsApp Chief Ramkumar Chaurasia: मध्यप्रदेश बीजेपी में पहली बार वॉट्सएप प्रमुख बनाया गया है। रामकुमार चौरसिया को ये जिम्मेदारी दी गई है।

author-image
Rahul Garhwal
MP BJP WhatsApp Chief Ramkumar Chaurasia first

MP BJP WhatsApp Chief Ramkumar Chaurasia: मध्यप्रदेश बीजेपी ने पहली बार वॉट्सएप प्रमुख का पद बनाया है। रामकुमार चौरसिया मध्यप्रदेश के पहले वॉट्सएप प्रमुख बनाए गए हैं। पीएम मोदी से लेकर जेपी नड्डा तक मध्यप्रदेश बीजेपी संगठन की तारीफ कर चुके हैं। तकनीक के इस युग में अब संगठन को और मजबूत बनाने के लिए बीजेपी ने पहली बार वॉट्सएप प्रमुख बनाया है।

Advertisment

मध्यप्रदेश के पहले वॉट्सएप प्रमुख

[caption id="attachment_699762" align="alignnone" width="330"]MP BJP WhatsApp Chief Ramkumar Chaurasia मध्यप्रदेश के पहले वॉट्सएप प्रमुख रामकुमार चौरसिया[/caption]

मध्यप्रदेश के पहले वॉट्सएप प्रमुख रामकुमार चौरसिया भोपाल के रहने वाले हैं। वे प्राइवेट जॉब करते हैं। मूल रूप से वे रायसेन जिले के रहने वाले हैं, लेकिन 30 साल से वे भोपाल में ही रह रहे हैं। रामकुमार ने MSc की है। बीजेपी में रामकुमार का बूथ क्रमांक 223 है।

पीएम मोदी से प्रभावित रामकुमार

रामकुमार चौरसिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी प्रभावित हैं। उन्हीं की वजह से उनका झुकाव बीजेपी की तरफ हुआ। रामकुमार ने कहा कि जिस तरह से नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद युवाओं में देश के प्रति जो भाव दुनियाभर में जागा है और जिस तरह से आज दुनिया भारत की ओर देख रही है, उससे उन्हें गर्व महसूस होता है। इसलिए उन्होंने बीजेपी से जुड़ने का फैसला किया।

Advertisment

first WhatsApp Chief mp

क्या होगा वॉट्सएप प्रमुख का काम

रामकुमार चौरसिया ने कहा कि बीजेपी ने मुझे प्रदेश का पहला वॉट्सएप प्रमुख बनाया है। मेरी कोशिश होगी कि पार्टी की विचारधारा और सरकारी योजनाओं की जानकारी अपने बूथ के सभी मतदाताओं तक वॉट्सएप के जरिए पहुंचा सकूं।

संगठन चुनाव की तैयारी शुरू

आपको बता दें कि संगठन चुनाव को लेकर तैयारी शुरू करते हुए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भोपाल के वार्ड-80 से खुद पन्ना प्रमुख बनकर बूथ संगठन पर्व का उद्घाटन किया था। BJP ने हर बूथ पर 12 पदाधिकारियों का एक ढांचा तैयार किया है, जिसे पूरे प्रदेश के सभी 65 हजार 15 बूथ तक ले जाया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: छतरपुर के बिजावर में बीच बाजार गैस सिलेंडर में ब्लास्ट: 38 लोग झुलसे, घायलों में बच्चे-महिलाएं भी शामिल

Advertisment

हर बूथ में होगा एक वॉट्सएप प्रमुख

मध्यप्रदेश बीजेपी के ढांचे के मुताबिक हर बूथ पर सबसे पहले एक बूथ अध्यक्ष होगा। फिर बूथ मंत्री, BLA-2 जो पार्टी कार्यकर्ता होगा। जो जिम्मेदारियां दी जा रही हैं, उनमें वॉट्सएप प्रमुख, मन की बात प्रमुख, हितग्राही प्रमुख, पन्ना प्रमुख आदि बनाए जाएंगे। हर बूथ में 12 लोगों की कार्यसमिति बनेगी। इसमें 3 महिलाओं का होना अनिवार्य है ताकि संगठन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ सके।

ये खबर भी पढ़ें: पूजा थापक सुसाइड केस: सुसर बोले- पूजा पहले से थी शादीशुदा! भाई का दावा- जीजा ने कॉलेज फ्रेंड के साथ फ्लैट पर काटी फरारी

mp bjp MP BJP WhatsApp chief Ramkumar Chaurasia MP BJP WhatsApp chief Ramkumar Chaurasia first WhatsApp Chief mp
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें