Advertisment

Vijay Shah Update: 17 दिन बाद हरसूद में दिखे, गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मिले, आर्थिक सहायता, टीनशेड देने का ऐलान

Madhya Pradesh BJP Minister Vijay Shah Update: कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी के बाद घिरे मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह 17 दिन बाद फिर अपने क्षेत्र में एक्टीव दिखे।

author-image
sanjay warude
Vijay Shah Update

Vijay Shah Update

Madhya Pradesh BJP Minister Vijay Shah Update: कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी के बाद घिरे मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह 17 दिन बाद फिर अपने क्षेत्र में एक्टीव दिखे। सोमवार, 2 मई की शाम अपने विधानसभा क्षेत्र हरसूद में गैंगरेप पीड़िता के परिजन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिवार को 60 हजार रुपए की आर्थिक सहायता और कच्चे मकान के लिए टीनशेड देने की घोषणा की।

Advertisment

शाह 14 मई से अपने क्षेत्र से दूर थे, जब उन्होंने सेना की पहली महिला कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद विरोध शुरू हो गया था। अब वापस लौटकर उन्होंने संवेदनशील मुद्दे पर संजीदगी से प्रतिक्रिया दी है। 23 मई को घटित गैंगरेप और हत्या की इस घटना को लेकर मंत्री शाह ने पीड़िता के परिवार से करीब दो घंटे तक चर्चा की।

पीड़ित परिवार की मांग फांसी की सजा हो

उन्होंने कहा, “इस दुख की भरपाई संभव नहीं है, लेकिन सरकार परिवार के साथ खड़ी है। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। संबल योजना के तहत ₹4 लाख की अतिरिक्त सहायता दिलाने का आश्वासन दिया गया। परिजन ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है, जिस पर मंत्री ने कठोरतम कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

MP पचमढ़ी में आज राजा भभूत सिंह की स्मृति में लेंगे फैसला, मंत्रियों ने देर रात लिया लोककला का आनंद

MP Cabinet Meeting Pachmarhi

MP Cabinet Meeting Pachmarhi: मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक आज यानी मंगलवार, 3 जून को हिल स्टेशन पचमढ़ी में आयोजित की जाएगी। सोमवार देर रात पचमढ़ी पहुंचे कई मंत्रियों ने MP की लोककला का आनंद लिया। इस कैबिनेट (Cabinet) में विरासत से विकास पर सरकार का फोकस रहेगा। नौकरी में पंजीयन की शर्त खत्म करने का प्रस्ताव है।
राजस्व और भू अभिलेख विभाग मर्ज हो सकते है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

hindinews khandwanews mpbjp VijayShah HarsudGangRape VictimFamilyMeeting VijayShahUpdate MadhyaPradeshBJP MinisterVijayShah
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें