Advertisment

MP BJP: उज्जैन में आज से शुरू हो रहा बीजेपी का प्रशिक्षण वर्ग, सीएम शिवराज और वीडी शर्मा करेंगे शुरुआत

MP BJP: उज्जैन में आज से शुरू हो रहा बीजेपी का प्रशिक्षण वर्ग, सीएम शिवराज और वीडी शर्मा करेंगे शुरुआतMP BJP Two days Prashikshan Varg starting from today in Ujjain CM Shivraj and VD Sharma will start BJP training camp Ujjain

author-image
Sonu Singh
MP BJP: उज्जैन में आज से शुरू हो रहा बीजेपी का प्रशिक्षण वर्ग, सीएम शिवराज और वीडी शर्मा करेंगे शुरुआत

BJP Prashikshan Varg in Ujjain: मध्य प्रदेश बीजेपी का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आज से उज्जैन में शुरू होने जा रहा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत करेंगे। यह प्रशिक्षण वर्ग कल यानी 13 फरवरी तक चलेगा।

Advertisment

इस प्रशिक्षण वर्ग में बीजेपी का वरिष्ठ नेतृत्व विधायकों से कई मुद्दों पर चर्चा करेगा। इस दौरान पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि, यह पहला मौका होगा जब कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए विधायक और मंत्री भी बीजेपी के प्रशिक्षण वर्ग में शामिल हो रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के प्रशिक्षण वर्ग में कुल सात सत्र होंगे। इसमें राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, कैलाश विजयवर्गीय, केन्द्रीय मंत्री थावरचन्द गेहलोत, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, फग्गनसिंह कुलस्ते, प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितानंद, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल होंगे।

Advertisment

गौरतलब है कि, पहले बीजेपी अपने विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम का आयोजन पचमढ़ी में करने वाली थी, लेकिन वैलेंटाइन डे के चलते पचमढ़ी के सारे होटल भरे होने के कारण कार्यक्रम उज्जैन में आयोजित किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार मार्च-अप्रैल में प्रस्तावित नगरीय निकाय चुनाव और 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अपने विधायकों को ट्रेनिंग देने जा रही है। साथ ही 22 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र में विधायकों की भूमिका तय करने पर भी फोकस रह सकता है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की पहल पर बनाया गया है।

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News cm shivraj bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi bhopal MP bjp mp bjp Jyotiraditya Scindia ujjain Chief Minister Shivraj Singh VD Sharma बीजेपी MP BJP President VD Sharma BJP prashikshan varg BJP training camp MP BJP Prashikshan Varg Prashikshan Varg in Ujjain बीजेपी प्रशिक्षिण शिविर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें