पन्ना। मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा है। बीडी शर्मा ने कमलनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए है कि यदि मेरे खिलाफ एक लाइन भी कमलनाथ और दिग्विजय सिंह निकालेंगे तो उस दिन लड़ाई आमने – सामने होगी।
उन्होंने कांग्रेस के दोनों कद्दावर नेता को सबूत लाकर चैलेंज करने की बात कही। वीडी शर्मा ने अपने आप को किसान का बेटा बताया। साथ ही कमलनाथ पर गरीब आदिवासियों का हक मारकर अरबपति बनने का आरोप भी लगाया। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वीडी शर्मा को अपने काले कामों को छुपाने का आरोप लगाया था।
यह भी पढ़ें- Gwalior News: कांग्रेस विधायक का धमकी भरा ऑडियो वायरल, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
कमलनाथ के इस आरोप पर वीडी शर्मा भड़के गए और कमलनाथ और दिग्विजय सिंह दोनों के लिए चैलेंज दे दिया। कहा कि मेरे खिलाफ एक भी सबूत लाकर कर बताएं। एक लाइन भी निकाल पाए तो उस दिन मैदान में आकर बहस होगी। यह कहते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को चुनौती दी है।
यह दिए बयान
-कमलनाथ जी ने कहा है कि वीडी शर्मा अपने काले कामों को छुपाने के लिए मुझ पर आरोप लगा रहे हैं। कमलनाथ जी आप जिम्मेदार व्यक्ति हैं, इस देश की कॉमर्स मिनिस्ट्री मंत्री रहे हैं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं।
-मैं चैलेंज के साथ कहता हूं वीडी शर्मा के बारे में एक लाइन भी कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह जी दोनों निकाल पाए तो उस दिन मैदान में आकर के बहस करनी होगी।
-नहीं तो कमलनाथ जी आप बता दो 1984 के दंगों में आप की क्या भूमिका है। आयोग ने आपको सस्पेक्टेड क्यों माना है।
-सिख भाई जानना चाहते हैं, जिनकी निर्मम हत्या कर दी गई वह जानना चाहते हैं, दीजिये आप जवाब। मैं वीडी शर्मा हूं, सामान्य गरीब का बेटा हूं।
यह भी पढ़ें- परनाना ने 4 साल के मासूम को दी दर्दनाक मौत, 65 साल की मां ने 40 साल के बेटे की हंसिए से गोदकर की हत्या
अनूपपुर: BJP के आरोप पर कमलनाथ का पलटवार
इधर, बीजेपी के आरोपों पर कमलनाथ ने पलटवार किया है। 84 के दंगों पर BJP के आरोप पर कमलनाथ ने कहा कि मेरे बारे में कहने को BJP के पास कुछ बचा नहीं है। मुद्दों से भटकाने के लिए आरोप लगाए जा रहे हैं। सिख दंगों को लेकर मेरे खिलाफ कोई FIR नहीं। BJP ने एक आयोग भी बनाया। आयोग की रिपोर्ट में भी कहा गया कि ये बेकसूर है।
यह भी पढ़ें- हवाई जहाज से प्रयागराज तीर्थ यात्रा कर भोपाल लौटे यात्री, कही यह बात