Advertisment

BJP Sansad Controversy: ‘डिलीवरी डेट बताओ, उठवा लेंगे’ वाले बयान पर सांसद राजेश मिश्रा का यू-टर्न, जानिए क्या सफाई दी

Madhya Pradesh BJP MP Rajesh Mishra Case: मध्यप्रदेश के सीधी की यूट्यूबर लीला साहू ने एक शॉर्ट में सरकार से सड़क की मांग की थी और उनका यह शॉर्ट खूब वायरल हुआ था। वे प्रेग्नेंट हैं। जिसके बाद सीधी के बीजेपी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने जवाब में कहा था “तारीख बताओ

author-image
BP Shrivastava
BJP Sansad Controversy

BJP Sansad Controversy

MP BJP Sansad Controversy: मध्यप्रदेश के सीधी की यूट्यूबर लीला साहू ने एक शॉर्ट में सरकार से सड़क की मांग की थी और उनका यह शॉर्ट खूब वायरल हुआ था। वे प्रेग्नेंट हैं। जिसके बाद सीधी के बीजेपी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने जवाब में कहा था “तारीख बताओ, हम तुम्हें एक हफ्ता पहले उठवा लेंगे।” ... पर खूब सियासत हुई थी। अब सांसद मिश्रा ने मामले में यू टर्न लिया है और सफाई दी है। आइए जानते हैं सांसद डॉ. मिश्रा ने क्या कहा।

Advertisment

बीजेपी प्रदेश कार्यालय (भोपाल) पहुंचे सांसद शर्मा ने कहा कि “मैंने कहा था कि हमारे पास हॉस्पिटल का स्टाफ और आशा कार्यकर्ता हैं, जो जननी एक्सप्रेस के माध्यम से मरीज को उठाकर हॉस्पिटल में भर्ती करेंगे। मेरा पूरा बयान देखा जाए, मेरी मंशा स्पष्ट है। किसी भी महिला के प्रति ऐसी बात नहीं कह सकता, हम संस्कारवान पार्टी के सदस्य हैं।”

सांसद मिश्रा ने यह भी कहा

बीजेपी सांसद मिश्रा ने कहा, “विंध्य में बातचीत का अंदाज अलग है। हमारी भाषा में ‘उठाकर ले जाना’ का मतलब मरीज को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना होता है। मेरी मंशा बिलकुल भी गलत नहीं थी। मैं ऐसी जगह भी जाता हूं, जहां कोई नहीं जाता। उन्होंने को विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस को अपना काम देखना चाहिए।”

राजेश मिश्रा ने दिया था विवादित बयान

बीजेपी सांसद राजेश मिश्रा ने सड़क की मांग करने वाली गर्भवती लीला साहू को जवाब देते हुए कहा था कि “तारीख बताओ, हम तुम्हें एक हफ्ता पहले उठवा लेंगे।” इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली थी। अधिकांश लोगों ने सांसद की इस टिप्पणी को न केवल असंवेदनशील बताया, बल्कि इसे एक महिला के प्रति अपमानजनक और अशोभनीय भी करार दिया। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भी बीजेपी सांसद के इस बयान को अपमानजनक बताकर निशाना साधा था।

Advertisment

सांसद मिश्रा ने कहा था-सड़क हम नहीं बनाते

सांसद राजेश मिश्रा ने यह भी कहा था कि वे सड़क नहीं बनाते हैं। सड़क तो इंजीनियर और ठेकेदार बनाते हैं। सांसद मिश्रा ने पिछली कांग्रेस सरकार को खराब सड़क के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने इस सड़क के लिए कुछ नहीं किया। सांसद का कहना है कि सोशल मीडिया पर किसी को छाना है तो बनाता रहे वीडियो...।
यहां बता दें, प्रदेश में पिछले 20 साल से बीजेपी की सरकार है और पिछली बार भी बीजेपी की रीति पाठक सीधी से सांसद थीं।

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने भी दी थी प्रतिक्रिया

PWD मंत्री राकेश सिंह ने भी लीला साहू के वीडियो पर रिएक्शन दिया था। उन्होंने कहा, ऐसे कई स्थान हैं जहां सड़क की मांग है। PWD या किसी भी विभाग के पास इतना बजट नहीं होता कि किसी की सोशल मीडिया पोस्ट पर हम सीमेंट-कंक्रीट लेकर रोड बनाने पहुंच जाएं? कौन-सी सड़क कौन बनाएगा, इसकी व्यवस्था तय है। विभाग की अपनी सीमाएं हैं। ऐसे तो कितने लोग हैं उनकी बहुत सारी डिमांड है। सोशल मीडिया पर कोई कुछ भी पोस्ट कर देगा तो क्या हम हर मांग मान लेंगे, जरूरी नहीं।

लीला साहू ने कहा था- सांसद को हमने वोट दिया

लीला साहू ने क्षेत्रीय सांसद पर हमला करते हुए कहा था कि उन्होंने सांसद को वोट दिया है। देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। इसके बावजूद भी उनके गांव में अभी तक रोड नहीं बन पाई है। इतनी अपील के बावजूद भी सरकार की ओर से कोई भी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी इस सड़क को देखने नहीं आए हैं।

Advertisment

[caption id="attachment_858259" align="alignnone" width="1065"]publive-image यूट्यूबर लीला साहू अपने गांव की एक और प्रेग्नेंट महिला के साथ।[/caption]

गांव में 6 महिलाएं प्रेग्नेंट

लीला साहू ने कहा, इस गांव में 6 महिलाएं गर्भावस्था में हैं। अगर उनको एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिली तो कुछ भी हो सकता है। जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।

खड्डी गांव में पैदल चलना मुश्किल

फिलहाल सीधी के खड्डी गांव में करीब 10 किलोमीटर सड़क नहीं है। लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी होती है। आए दिन वाहन फंसे रहते हैं। मध्यप्रदेश के अंतिम छोर में बसे इस जिले में अभी तक सरकार की अंत्योदय योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है।

Advertisment

लीला पहले भी उठा चुकी हैं मुद्दे

यहां बता दें, यह पहली बार नहीं है, जब बघेली भाभी ने जन समस्याओं को सोशल मीडिया के जरिए उठाया है। इससे पहले भी उन्होंने बिंध्य की बदहाल सड़कों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को टैग किया था, जिसके बाद उनका वीडियो खूब वायरल हुआ था। इस सब के बावजूद सड़क की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें:  MP SEIAA Vs IAS Controversy : सिया के चेयरमैन का ऑफिस सील, FIR की सिफारिश के बाद विभाग के PS ने लगवाया ताला, जानें मामला

जानें कौन हैं लीला साहू ?

सीधी जिले के ग्राम खड्डी की रहने वाली लीला साहू एक सोशल इनफ्लुएंसर हैं, जो बघेली भाषा में जन समस्याओं पर वीडियो बनाती हैं। वो सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय खुलकर रखती हैं और पर्सनल ब्लॉग भी बनाती हैं। वो बघेली भाभी के नाम से काफी चर्चित हैं।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Railway Passengers के लिए अच्छी खबर: अब तत्काल बुकिंग में यात्रियों को मिलेगा पहले मौका, नई व्यवस्था 15 जुलाई से लागू

IRCTC Rules 2025

Indian Railways IRCTC Tatkal Train Ticket Booking Rules: रेल से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अब रेलवे टिकट की तत्काल बुकिंग पर पहला मौका आम यात्रियों को देने जा रहा है। एजेंट बुकिंग के शुरुआती 30 मिनट तक टिकट बुक नहीं कर सकेंगे। यह नई व्यवस्था 15 जुलाई से लागू की जा रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

MP news Sidhi News Rajesh Mishra Leela Sahu youtuber leela sahu BJP Sansad Controversy BJP MLA Rajesh Mishra
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें