Advertisment

MP BJP President Election: मध्यप्रदेश बीजेपी को 2 जुलाई को मिलेगा नया अध्यक्ष, चुनाव का कैलेंडर जारी, जानें कब क्या होगा

MP BJP President Election: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चुनाव को लेकर 30 जून, सोमवार को कार्यक्रम जारी किया गया। बीजेपी राज्य निर्वाचन कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार, 2 जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग होगी। उसी दिन मतगणना और प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा होगी।

author-image
sanjay warude
MP BJP president election calendar release result 2 july hindi news

MP BJP president election calendar release result 2 july hindi news

हाइलाइट्स

  • 31 जून को आएंगे चुनाव प्रभारी
  • 1 जुलाई को लिए जाएंगे नामांकन
  • एमपी के 379 सदस्य करेंगे वोटिंग
Advertisment

MP BJP President Election: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चुनाव (BJP state president election) को लेकर 30 जून, सोमवार को कार्यक्रम जारी (program continues) किया गया। बीजेपी राज्य निर्वाचन कार्यालय (BJP State Election Office) से जारी कार्यक्रम के अनुसार, 2 जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग होगी। उसी दिन मतगणना और प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा (Announcement name state president) होगी।

[caption id="attachment_849570" align="alignnone" width="1096"]MP BJP President Election बीजेपी निर्वाचन कार्यालय से जारी कार्यक्रम।[/caption]

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए 379 सदस्य वोटिंग करेंगे। जिनकी अधिकृत सूची आज शाम तक जारी हो सकती है। इनमें लोकसभा सांसद (Lok Sabha MP), राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP), जिलाध्यक्ष (District President), प्रदेश प्रतिनिधि (State Representative) शामिल होंगे। सोमवार को BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP State President VD Sharma) प्रदेश कार्यालय पहुंचे। मंगलवार शाम को चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Elections in charge Union Minister Dharmendra Pradhan) बीजेपी कार्यालय (BJP office) पहुंचेंगे।

Advertisment

ये हो सकते हैं दावेदार

प्रदेश अध्यक्ष की रेस में सबसे आगे विधायक हेमंत खंडेलवाल (MLA Hemant Khandelwal), केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उईके (Union Minister Durgadas Uikey), सांसद गजेंद्र पटेल (MP Gajendra Patel),  राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी (Rajya Sabha MP Sumer Singh Solanki), डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल (Deputy CM Rajendra Shukla), पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Former minister Dr Narottam Mishra) और राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार (Rajya Sabha member Kavita Patidar) के नाम की चर्चा हैं।

[caption id="attachment_849596" align="alignnone" width="1082"]MP BJP President Election चुनाव को लेकर बीजेपी कार्यालय में तैयारी की जा रही।[/caption]

मंत्री उईके रेस में सबसे आगे

मप्र में आदिवासी समाज की 22 प्रतिशत आबादी हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके (Union Minister Durgadas Uikey) को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। मंत्री दुर्गादास उईके (Union Minister Durgadas Uikey) दूसरी बार बैतूल से सांसद बने हैं और मोदी कैबिनेट में मंत्री हैं। इनमें 13 प्रतिशत आदिवासी गोंड समुदाय के हैं। दुर्गादास उईके संघ की विचारधारा से जुड़े रहे हैं। राजनीति में आने से पहले वे सरकारी शिक्षक थे।

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

भोपाल-दतिया की उड़ानों की संख्या बढ़ी, सोमवार से शनिवार तक मिलेगी फ्लाइट सेवा, रविवार को बंद रहेगी

Madhya Pradesh Bhopal Datia Flight Schedule 2025 Update

Madhya Pradesh Bhopal Datia Flight Schedule 2025 Update: यात्रियों की बढ़ती संख्या और मांग को देखते हुए भोपाल से दतिया के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ाई गई है। जिसके तहत अब सप्ताह में छह दिन फ्लाइट की सेवा उपलब्ध रहेगी। फ्लाइ बिग एयरलाइन ने यह निर्णय लिया है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

Advertisment
MP BJP President Election MP BJP state president election MP BJP state president election calendar released MP BJP state president election program released MP BJP new state president MP BJP president election 2 july result
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें