हाइलाइट्स
- मंत्री प्रहलाद पटेल के भिखारी वाले बयान पर कांग्रेस का विरोध
- इंदौर में मंत्री पटेल की फोटो पर कांग्रेस ने उनकी जुबान लगाई
- मंत्री के बयान को लेकर प्रदेश में कई जगह कांग्रेस कर रही प्रदर्शन
MP Minister Prahlad Singh Patel: मध्यप्रदेश के मंत्री प्रहलाद पटेल के ‘भिखारी’ वाले बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस इसे हवा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसी क्रम में इंदौर में कांग्रेस नेता ने प्रहलाद पटेल की फोटो पर उनकी जुबान बनाकर रीगल चौराहे पर लगा दी है। जिस पर उन्होंने लिखा है- “वोट लेने से पहले जनता भगवान। वोट लेने के बाद जनता भिखाारी।” पोस्टर को देखकर लोग आश्चर्य में पड़ रहे हैं। पोस्टर कुछ ही देर में पूरे प्रदेश में सर्चित हो गया है। अब उस पर कमेंट्स भी आने लगे हैं।
कांग्रेस ने लगाया मंत्री प्रहलाद पटेल का पोस्टर
जिला कांग्रेस सेवादल के कार्यकारी अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल और गिरीश जोशी ने मंत्री का पोस्टर रीगल चौराहे पर लगाया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल ने जिस तरह मध्यप्रदेश की सात करोड़ जनता को भिखारी बताया है वह काफी निंदनीय है।
मप्र की जनता को किया अपमानित
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रह्लाद पटेल का यह कहना है कि मध्यप्रदेश की जनता अपनी समस्याओं अपनी मांगों को लेकर भिखारी की तरह हर कार्यक्रम में आ जाती है। जिस तरह का उनका बयान है उससे साफ जाहिर है कि भारतीय जनता पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व मध्यप्रदेश की 7 करोड़ जनता को, मतदाताओं को जिस लोकतंत्र में मतदाता भगवान होता है, उसे भिखारी बताकर अपमानित किया जा रहा है
6 फीट लंबी दो कलर की जुबान लगाई
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री प्रह्लाद पटेल माफी मांगने की जगह अपनी बात को सही ठहरा रहे हैं, तो उनके अहंकार को दर्शाता है। सत्ता के नशे में उनकी नजर में जनता भिखारी है। इस बयान के बाद ना तो प्रदेश के मुखिया सीएम डॉ. मोहन यादव और ना ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कोई कार्रवाई की और ना ही केंद्रीय नेतृत्व ने।
इसके विरोध में कांग्रेस ने रीगल चौराहे पर मंत्री प्रह्लाद पटेल की दो कलर की 6 फीट लंबी जुबान को लटकाया। जिसमें जुबान का रंग लाल और काला दिखाया है। उस पर लिखा कि वोट लेने से पहले जनता भगवान, वोट लेने के बाद जनता भिखारी। इस पूरे मामले में कांग्रेस नेताओं ने मंत्री प्रह्लाद पटेल के इस्तीफे की मांग की है साथ ही आगे और बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।
भोपाल में TI समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड: ठगी के कॉल सेंटर संचालक पर FIR में देरी के चलते पुलिस कमिश्नर ने लिया एक्शन
MP Bhopal TI Constable suspend: मध्यप्रदेश के भोपाल में टीआई समेत 4 पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर ठगी करने के मामले में देरी करने के कारण ऐशबाग थाना प्रभारी जीतेंद्र गढ़वाल समेत चार पुलिस कर्मियों को पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने सस्पेंड कर दिया है। इनकी विभागीय जांच के भी आदेश कर दिए गए हैं। इस मामले में ऐशबाग थाने के टीआई जीतेंद्र गढ़वाल, एएसआई पवन रघुवंशी और दो अन्य पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…