/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ashish-news.jpg)
भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनाव से प​हले पार्टियों द्वारा अपने अपने नेताओं को अहम जिम्मेदारी देकर संगठन को और मजबूत कर रहीं है जिससे की आगामी विधानसभा चुनाव में सफलता मिल सके। इसी क्रम में आज एमपी में बड़ा फेरबदल हुआ है। एमपी बीजेपी (MP BJP Pradesh Media Prabhari) ने आज अपना प्रदेश मीडिया प्रभारी बदल दिया है इसके साथ ही दो और अन्य नेताओं को नई जिम्मेदारी दी है। लंबे समय से प्रवक्ता की जिम्मेदारी निभा रहे आशीष अग्रवाल को प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाया है। प्रदेश मीडिया प्रभारी रहे लोकेन्द्र पाराशर को अब प्रदेश मंत्री बनाया गया। छतरपुर की पूर्व विधायक ललिता यादव को भाजपा का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है।
Hanuman Chalisa Path पहली बार 51 हजार हनुमान चालीसा का पाठ, पूर्व मंत्री करवा रहे आयोजन
[caption id="attachment_214111" align="alignnone" width="1009"]
लंबे समय से प्रवक्ता की जिम्मेदारी निभा रहे आशीष अग्रवाल को प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाया है।[/caption]
आशीष अग्रवाल को हार्दिक शुभकामनाएं
नई जिम्मेदारी मिलने के बाद लोकेन्द्र पाराशर ने ​कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जी सहित समूचे नेतृत्व द्वारा नया दायित्व दिए जाने के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं। पूर्ण मनोयोग से अपने कर्तव्यों का पालन करने की प्रयास करूंगा । लोकेन्द्र पाराशर ने बीजेपी नेताओं को धन्यवाद दिया। लोकेन्द्र पाराशर ने कहा कि अपना उत्तराधिकारी कोई अपना चुना जाए तो आनंद अलग होता है । भाजपा का प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाए जाने के लिए प्रिय अनुज आशीष अग्रवाल को हार्दिक शुभकामनाएं । बधाई।
Dr. Govind Singh की सोशल मीडिया पर वायरल हो गई ये खबर, नेता प्रतिपक्ष ने कहा बढ़ गई मेरी आयु
[caption id="attachment_214114" align="alignnone" width="778"]
प्रदेश मीडिया प्रभारी रहे लोकेन्द्र पाराशर को अब प्रदेश मंत्री बनाया गया[/caption]
[caption id="attachment_214117" align="alignnone" width="766"]
छतरपुर की पूर्व विधायक ललिता यादव को भाजपा का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है।[/caption]
Congress Jodo Yatra : 2023 के लिए कांग्रेस का 10/1 का फार्मूला, जानें क्या है ये Formula
[caption id="attachment_214094" align="alignnone" width="395"]
MP BJP Pradesh Media Prabhari[/caption]
हो सकतीं हैं नई नियुक्तियां
बताया जा रहा है कि बीजेपी जल्द ही और बदलाव करने वाली है। बताया जा रहा है कि जल्द ही प्रदेश प्रवक्ताओं की भी नई सूची आ सकती है। अभी एमपी में बीजेपी के कितने प्रदेश प्रवक्ता है उनके नाम ये हैं। विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, राम डांगोरे, राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी, सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, केपी यादव, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस, हितेश वाजपेई, राजपाल सिंह सिसोदिया, शशिकांत शुक्ला, पंकज चतुर्वेदी, सनव्वर पटेल, दिव्या गुप्ता दुर्गेश केसवानी, प्रहलाद कुशवाहा, नरेंद्र सलूजा और नेहा बग्गा प्रदेश प्रवक्ता हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें