Advertisment

MP BJP में नाराजगी की खाई: पोस्टर से गायब हुए सीनियर नेता, गोपाल भार्गव ने कसा तंज बोले- फोटो लगने से कोई नेता नहीं होता

MP BJP Poster Politics: MP BJP में नाराजगी की गहरी खाई, पोस्टरों से विधायकों के फोटो गायब होने पर विवाद

author-image
Rohit Sahu
MP BJP में नाराजगी की खाई: पोस्टर से गायब हुए सीनियर नेता, गोपाल भार्गव ने कसा तंज बोले- फोटो लगने से कोई नेता नहीं होता

MP BJP Poster Politics: 23 दिसंबर को सागर में गौरव दिवस का आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर भाग लेंगे। इस कार्यक्रम के प्रचार के लिए विभिन्न स्थानों पर बैनर और पोस्टर लगाए जा रहे हैं। इस दौरान यह खबर सामने आई है कि कुछ वरिष्ठ नेताओं के पोस्टरों और बैनरों पर उनकी तस्वीरें न होने के कारण वे नाराज हैं, और इस मुद्दे को लेकर उनके कई प्रकार के बयान सामने आ रहे हैं।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1870796720671805901

वरिष्ठ नेताओं की तस्वीरें पोस्टर से गायब

गौरव दिवस को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं, और शहरभर में बैनर-पोस्टर लगाए जा रहे हैं। इन बैनरों में कुछ वरिष्ठ नेताओं की तस्वीरें गायब हैं, खासकर मध्य प्रदेश विधानसभा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव तथा पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह की तस्वीरें नदारद हैं। इसके अलावा, आमंत्रण पत्रों में भी कई प्रमुख नेताओं के नाम शामिल नहीं हैं।

[caption id="attachment_721890" align="alignnone" width="810"]publive-image पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह की तस्वीरें बैनरों में नहीं[/caption]

बीते दिनों विधानसभा में पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह के तीखे तेवरों की चर्चा अभी खत्म नहीं हुई है, जिन्होंने बुंदेलखंड के इकलौते कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ मोर्चा खोला था। इसके अलावा, वे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अनुभव पर भी सवाल उठा चुके हैं। अब इसी बीच, बैनर-पोस्टरों को लेकर एक नया विवाद सामने आ गया है।

यह भी पढ़ें: MP News: भाजपा ने इंदौर संभाग के कार्यालय मंत्री विष्णु प्रसाद शुक्ल को पद से हटाया
गोपाल भार्गव ने कसा तंज

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि अगर फोटो लगाने से कोई नेता बन जाता, तो जय प्रकाश नारायण की फोटो कभी नहीं लगी होती, फिर भी वे लोकनायक माने जाते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "कई लोग मध्य प्रदेश से मुख्यमंत्री, दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बने हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ कुछ ही लोग पहचानते होंगे। इसलिए फोटो लगाने से कोई फर्क नहीं पड़ता, व्यक्ति को उनके कामों से याद किया जाता है।

यह भी पढ़ें: MP NEWS : पेट कम करो… MP में पुलिसवाले की फिटनेस देख भड़क गए IG साहब, जूतों को लेकर भी लगा दी क्लास!

Advertisment
Names of Minister in charge and former ministers missing on Gaurav Diwas gopal bhargava taunted in banner mohan yadav sagar visit no senior leaders photo in poster sagar gaurav diwas mp poster politics gopal bhargava taunted on no senior leaders photo in poster
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें