/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-BJP-2.webp)
MP BJP
MP BJP Parivarvad Politics Update: मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के अंदर नेपोटिज्म के खात्मे की सर्जरी शुरू हो चुकी है।
हाल ही में तीन जिलों की कार्यकारिणी घोषित की गई थी, जिसमें प्रदेश व केंद्रीय मंत्री समेत अन्य नेता के बेटा, बेटी, बहन को जगह दी गई, प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलाल के हस्तक्षेप के बाद उनसे रिजाइन लिए गए हैं। इससे यह साफ हो गया है कि अब नेता और मंत्रियों के रिश्तेदारों को पार्टी में पद नहीं मिलेगा।
परिवारवाद पर रोक का खुला संदेश
एक रिपोर्ट के मुताबिक, नेताओं से चर्चा के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने यह लिया है। इससे भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और सागर के दमदार नेताओं तक परिवारवाद पर रोक का संदेश पहुंचा है। बताया जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे, सागर में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक की बेटी समेत दर्जनों नेताओं के बेटों के कार्यकारिणी में आने की संभावना है।
48 जिला कार्यकारिणी पर जारी मंथन
प्रदेशभर में 60 जिलों की कार्यकारिणी की घोषणा की जाना हैं, जिनमें से अब तक सिर्फ 12 जिलों की कार्यकारिणी घोषित की गई है। अब भी 48 जिलों की कार्यकारिणी में मंथन चल रहा है।
इनसे लिए गए रिजाइन
- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के बेटे राहुल गौतम को मऊगंज जिला कार्यकारिणी में जिला महामंत्री का पद मिला था। उन्होंने अन्य एक्टिव कार्यकर्ताओं को पद देने का कहकर 2 सितंबर को रिजाइन कर दिया।
- पीएचई मंत्री संपतिया उइके की बेटी श्रद्धा कवरेती को मंडला जिला कार्यकारिणी के जिला मंत्री का पद मिला था। 7 सितंबर को कार्यकारिणी की घोषणा और 11 सितंबर को इस्तीफा दे दिया।
- पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की बहन प्रिया धुर्वे को मंडला जिला कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष का पद मिला था। प्रिया ने पर्याप्त टाइम न दे पाने का कहकर 9 सितंबर को इस्तीफा दे दिया।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Rail Alert: मध्यप्रदेश के 4 जिलों में हैवी रेन अलर्ट, भोपाल में हल्की बारिश की संभावना, इंदौर, उज्जैन में बदलेगा मौसम
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Rail-Alert.webp)
MP Rail Alert: मध्यप्रदेश के 4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। कुछ जिलों में हल्की, मध्यम बारिश की संभावना है। पूर्व के कुछ हिस्सों में मौसम बदल सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें