हाईलाइट्स
- पचमढ़ी में बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर।
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सत्र में किया संबोधित।
- समय प्रबंधन, और पब्लिक डीलिंग जैसे विषयों पर पर विशेष फोकस।
Pachmarhi BJP Training Camp 2025: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने आगामी चुनावों की तैयारी के मद्देनजर अपने जनप्रतिनिधियों को सशक्त और कुशल बनाने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया है। यह शिविर आज शनिवार 14 जून से 16 जून तक पचमढ़ी में आयोजित हो रहा है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, और भूपेंद्र यादव पचमढ़ी पहुंच चुके हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पचमढ़ी में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का हार्दिक स्वागत किया। प्रशिक्षण वर्ग में राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन भी पहुंचे हैं।
शाह ने पढ़ाया अनुशासन का पाठ
प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ करते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बीजेपी सांसदों-विधायकों को संबोधित किया। शाह ने इस कार्यक्रम में जनसंघ से बीजेपी तक की विकास यात्रा बताया। साथ ही सांसदों और विधायकों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। उन्होंने नेताओं की करीब एक घंटे तक क्लास ली। साथ ही शाह ने मंत्रियों की गलत बयानबाजी से बचने की नसीहत ही है। उन्होंने कहा कि गलती हो जाती है इसकी पुनरावृति नहीं होनी चाहिए। अब वे बंद कमरे में चुनिंदा नेताओं के साथ मुलाकात कर रहे हैं।
पचमढ़ी में बीजेपी का प्रशिक्षण शिविर
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आज शनिवार से पचमढ़ी में विधायकों, सांसदों और मंत्रियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर (Pachmarhi BJP Training Camp) आयोजित कर रही है। इस शिविर का उद्देश्य पार्टी के जनप्रतिनिधियों को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षित करना है, ताकि वे जनता के साथ बेहतर संवाद स्थापित कर सकें और पार्टी की नीतियों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कर सकें।
नेताओं को कार्यशैली और रणनीति की सीख
तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में सभी विधायक, सांसदों और राज्य सरकार के मंत्रियों को अलग-अलग सत्रों में पब्लिक डीलिंग (Public dealing), मोबाइल मैनेजमेंट, टाइम मैनेजमेंट (Time management ) से लेकर पार्टी की रीति-नीति और यात्रा की जानकारी दी जा रही है। इस दौरान विधायक, सांसद और मंत्री पचमढ़ी में ठहरेंगे और सुबह से शाम तक अलग-अलग सत्रों में प्रशिक्षण लेंगे। शिविर में पार्टी के शीर्ष नेता और केंद्रीय मंत्री हिस्सा लेंगे।
पहला दिन: शाह ने नेताओं को सिखाया अनुशासन
प्रशिक्षण वर्ग के शुभारंभ अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी के सांसदों और विधायकों को अनुशासन का महत्व समझाया। अपने संबोधन में उन्होंने जनसंघ से लेकर भाजपा तक की लंबी विकास यात्रा का उल्लेख करते हुए पार्टी की विचारधारा, संगठनात्मक मजबूती और सिद्धांतों पर विस्तार से बात की। शाह ने सांसदों और विधायकों को अनुशासित रहने और जिम्मेदारी के साथ व्यवहार करने की सख्त हिदायत दी।
लगभग एक घंटे चली इस सत्र में उन्होंने स्पष्ट किया कि बयानबाजी में लापरवाही पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा सकती है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई गलती हो जाए, तो उसकी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। शाह ने नेताओं को सतर्कता और आत्मनियंत्रण बनाए रखने की सलाह दी और अब वे चुनिंदा नेताओं से बंद कमरे में अलग-अलग मुलाकात कर रणनीतिक चर्चा कर रहे हैं।
अलग-अलग सत्र होंगे
- पहला सत्र: “हमारा विचार और पंच निष्ठा”, जिसे प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह और वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव संबोधित करेंगे।
- दूसरा सत्र: पार्टी की कार्यप्रणाली पर प्रदेश अध्यक्ष वी. डी. शर्मा और सांसद बंशीलाल गुर्जर प्रशिक्षण देंगे।
दूसरा दिन: व्यावहारिक ट्रेनिंग और तीन समूहों में बांटे जाएंगे प्रतिनिधि
प्रशिक्षण के दूसरे दिन (15 जून) को नेताओं को चुनाव क्षेत्र में कार्य करने की व्यवहारिक चुनौतियों, नवाचार (innovation) और विधानसभा-संसद में भूमिका पर प्रशिक्षण मिलेगा। चुनाव क्षेत्र में मैनेजमेंट, इनोवेशन और सदन में भूमिका पर एक ही सत्र में 3 ग्रुप बनेंगे।
इस सत्र में तीन समूह बनाए जाएंगे
- पहला समूह: पहली और दूसरी बार के विधायकों को सांसद सुधीर गुप्ता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीता शरण शर्मा संबोधित करेंगे।
- दूसरा समूह: वरिष्ठ विधायकों को डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, विधायक प्रदीप लारिया और हरिशंकर खटीक संबोधित करेंगे।
- तीसरा समूह: राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों को केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक और केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास ऊईके संबोधित करेंगे।
तीसरा दिन: जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह का मार्गदर्शन
तीसरे दिन 16 जून को समापन सत्र में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विशेष रूप से शामिल होंगे। वे अब तक के सत्रों की समीक्षा करेंगे और आगामी चुनावों के लिए नेताओं को प्रेरित करेंगे।
इस सत्र में आने वाले समय में पार्टी की रणनीति, संवाद कौशल, और जनसंपर्क अभियान को कैसे बेहतर बनाया जाए, इस पर चर्चा की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें… MP Congress: एमपी कांग्रेस का युवा प्लान, 45 साल से कम उम्र के होंगे जिला अध्यक्ष, दावेदारी के लिए 5 साल का अनुभव जरूरी
प्रशिक्षण का उद्देश्य क्या है?
बीजेपी इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से अपने जनप्रतिनिधियों को महत्वपूर्व पहलुओं पर प्रशिक्षित कर रही है। जैसे
- जनता के साथ व्यवहार (Public Dealing)
- समय का सही प्रबंधन (Time Management)
- डिजिटल और मोबाइल कम्युनिकेशन (Mobile Management)
- पार्टी की वैचारिक रीति-नीति
- विधानसभा और लोकसभा में व्यवहार और नेतृत्व क्षमता
भूपेंद्र यादव सिखाएंगे जनसेवा का सही प्रबंधन
बीजेपी के पचमढ़ी प्रशिक्षण शिविर में जनप्रतिनिधियों को जनता से बेहतर संवाद और समय प्रबंधन सिखाने के उद्देश्य से विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और विधायक अर्चना चिटनीस मार्गदर्शन देंगे। वहीं, दलित और आदिवासी वर्ग की प्रभावशाली सीटों पर रणनीतिक विस्तार को ध्यान में रखते हुए प्रतिनिधियों को तीन समूहों में बांटा जाएगा।