Madhya Pradesh BJP Nigam Mandal President Appointment 2025 Update: मध्यप्रदेश के निगम-मंडलों में अध्यक्ष पदों के लिए बीजेपी के पूर्व मंत्रियों के नाम लगभग तय माने जा रहे हैं। इस लिस्ट में एमपी के पांच एमएलए के नाम भी शामिल हैं। यह सभी नियुक्तियां सिंगल फॉर्मूले पर होंगी।
मध्य प्रदेश सरकार के अंतर्गत 48 निगम, मंडल और प्राधिकरण आते हैं। इनके चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन का प्रभार संबंधित मंत्रियों और अधिकारियों के पास है। बीजेपी ने अब इन पदों पर एक-एक यानी सिंगल फॉर्मूले पर नियुक्ति का निर्णय लिया है। जिसके तहत निगम, मंडल, जनभागीदारी समिति में नियुक्ति के बाद पार्टी संगठन में अलग से कोई दूसरी जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी। जिस पर बुधवार, 20 अगस्त 2025 की देररात मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के बीच चर्चा हुई।
जिला कार्यकारिणी की घोषणा कब ?
बीजेपी की प्रदेश में 63 जिला कार्यकारिणी हैं, जिनकी घोषणा 30 अगस्त तक की जाएंगी। इसके लिए रायशुमारी के बाद संगठन को सूची मिल चुकी हैं। इनमें जिला संगठन, जनभागीदारी और नगरीय निकायों के एल्डरमैन के नामों के पैनल की भी सूची शामिल हैं।
इन पदों पर भी होगी नियुक्तियां
हर जिले की बनेगी कार्यकारिणी
जिलाध्यक्ष की टीम में 8 उपाध्यक्ष
3 जिला महामंत्री
8 जिला मंत्री
1 कोषाध्यक्ष
1 कार्यालय मंत्री नियुक्त
जिला मीडिया प्रभारी
जिला प्रवक्ता भी नियुक्त करेंगे।
21 से 25 अगस्त के बीच अंतिम चर्चा होगी।
प्रदेश संगठन इन नामों पर जिलाध्यक्षों की राय लेंगे।
पूर्व मंत्री के ये नाम लगभग तय
- पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत
- पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता
- पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया
- पूर्व मंत्री कमल पटेल
- पूर्व मंत्री अंचल सोनकर
लिस्ट में विधायकों के भी नाम
- विधायक यशपाल सिसौदिया
- विधायक ध्रुव नारायण सिंह
- विधायक केके त्रिपाठी
- विधायक राकेश गिरी
- विधायक दिलीप शेखावत
इन बिंदुओं पर भी हुई चर्चा
- अलग-अलग पदों पर पुराने चेहरों का तरहीज दी जाएगी।
- जो नेता लंबे समय से संगठन में कार्यरत हैं।
- जातिगत-सामाजिक समीकरणों में फिट बैठते हैं।
- ऐसे कार्यकर्ताओं को सरकार में बड़े पद दिए जाएंगे।
- प्रदेश संगठन में ज्यादातर नए चेहरों को जगह मिलेगी।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Archana Tiwari: अर्चना तिवारी ही निकली मास्टरमाइंड, शादी का दबाव, सारांश से दोस्ती और फिल्मी प्लानिंग की पूरी कहानी
Archana Tiwari Case Update: 12 दिन से लापता कटनी की वकील अर्चना तिवारी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने अर्चना को नेपाल बार्डर से बरामद कर लिया है। इस पूरे मामले की तह तक जाने के लिए 500 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले गए और लंबी पूछताछ के बाद सच सामने आया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…