/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-BJP-News-CM-Shivraj-Singh-Chouhan-discussed-these-issues-one-to-one-MLA.jpg)
भोपाल। MP BJP News मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को CM हाउस में बीजेपी विधायकों से वन टू वन चर्चा की। एमपी के आगामी चुनाव, फीडबैक, लाड़ली बहना योजना जैसे 121 मुद्दों पर मंथन किया गया। इस दौरान विधायकों के कामकाज की भी समीक्षा की गई।
यह भी पढ़ें- Shocking Video: शेर ने किया बुजुर्ग शख्स पर हमला! वीडियो देख, रोंगटे खड़े हो जायेंगे
जैसे ही राजधानी में सीएम हाउस में विधायकों की बैठक खत्म हुई तो बीजेपी (BJP) विधायक राजेश कुमार प्रजापति ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बैठक में लाडली बहना योजना के साथ ही हमारे क्षेत्र में केन बेतवा लिंक योजना पर की चर्चा की गई है।
यह भी पढ़ें- Ludhiana Gas Leak: मृतकों और घायलों को पंजाब सरकार देगी मुआवजा, जानिए मुआवजा की राशि
हमारे क्षेत्र में विकास ही विकास
पूर्व मंत्री पारस जैन ने कहा कि जबसे महाकाल लोक बना हमारे क्षेत्र में विकास ही विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि उज्जैन में विकास कमी नहीं है। पार्टी हमें जो दायित्व देगी हम उसका निर्वहन करेंगे। इस दौरान उन्होंने दिग्विजय सिंह के शपथ दिलाने वाले मामले पर कहा कि दिग्विजय सिंह को अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं है, इसलिए उन्हें घूम-घूमकर शपथ दिला रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Viral Story: सड़क पर दो प्रोफेसर बना रहे थे रील्स! वायरल होने पर कॉलेज प्रशासन ने भेजा नोटिस
बता दें कि CM शिवराज की वन टू वन चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री निवास पर स्थानीय विकास कार्यों की रिपोर्ट लेकर विधायकों को चर्चा में शामिल होने के निर्देश दिए गए थे। इस दौरान पिछली बार की चर्चा में शेष रह गए विधायकों को सीएम हाउस बुलाया गया था। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के दूसरे चरण पर भी चर्चा की गई है।
यह भी पढ़ें- Tea Bag Tea: इन लोगों को जहर के समान है टी बैग वाली चाय! भूलकर भी न करें सेवन
यह भी पढ़ें- Karnataka Assembly Election 2023: भाजपा सरकार ने खत्म किया 4 प्रतिशत मुस्लिम कोटा, जाने गृहमंत्री शाह का बयान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें