Advertisment

Amit Shah MP Visit: कल अमित शाह एमपी दौरे पर, मिशन 29 के लिए क्‍लस्‍टर प्रभारियों की लेंगे बैठक, 370 नए वोटर जोड़ने देंगे मंत्र !

Amit Shah MP Visit: कल अमित शाह एमपी दौरे पर, मिशन 29 के लिए क्‍लस्‍टर प्रभारियों की लेंगे बैठक, 370 नए वोटर जोड़ने देंगे मंत्र !

author-image
Sanjeet Kumar
Amit Shah MP Visit: कल अमित शाह एमपी दौरे पर, मिशन 29 के लिए क्‍लस्‍टर प्रभारियों की लेंगे बैठक, 370 नए वोटर जोड़ने देंगे मंत्र !

   हाइलाइट्स

  • ग्‍वालियर-चंबल लोकसभा बूथ समिति सम्‍मेलन में शामिल होंगे शाह
  • एमपी में लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को दिया लक्ष्‍य
  • नए वोटरों को जोड़ने किया जाएगा मंथन, टिप्‍स देंगे शाह
Advertisment

भोपाल। Amit Shah MP Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल एमपी के दौरे पर रहेंगे। गृहमंत्री चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

इसके साथ ही क्‍लस्‍टर प्रभारियों की बैठक में मिशन 29 के तहत ग्‍वालियर-चंबल की लोकसभा सीटों को लेकर मंथन किया जाएगा।

इसके साथ ही बूथ स्‍तर पर नए वोटरों को किस तरह से जोड़ना है। इसको लेकर आयोजित बूथ प्रभारी सम्‍मेलन में अमित शाह कार्यकर्ताओं को टिप्‍स देंगे।

Advertisment

बता दें कि अमित शाह (Amit Shah MP Visit) 25 फरवरी 2024 को ग्‍वालियर पहुंचेंगे। शाह दोपहर 12 बजे ग्‍वालियर पहुंचकर 12.20 बजे क्‍लस्‍टर की बैठक लेंगे।

वहीं ग्‍वालियर-चंबल प्रबंध समिति की बैठक में मिशन लोकसभा की तैयारी को लेकर मंथन किया जाएगा। यहां से खजुराहों में दोपहर 2.25 बजे खजुराहो पहुंचेंगे। जहां लोकसभा बूथ समिति सम्‍मेलन में शामिल होंगे।

संबंधित खबर:Indian Girl Marry with Pakistani: पंजाब की जसप्रीत बनी जैनब, पाकिस्तान में अली से किया निकाह, जिस मदरसे में किया निकाह, वहां 2000 गैर मुस्लिमों का धर्मांतरण

Advertisment

   ऊर्जा मंत्री करेंगे अगवानी

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah MP Visit) दोपहर 12 बजे ग्‍वालियर पहुंचेंगे। जहां एमपी के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्‍न सिंह तोमर अगवानी करेंगे।

यहां से बैठक और सम्‍मेलन में शामिल होने के बाद शाह खजुराहों के लिए रवाना होंगे। खजुराहों में गृह मंत्री शाह की अगवानी लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग मंत्री संपतिया उइके करेंगी।

यहां से शाम को शाह भोपाल पहुंचेंगे। भोपाल में शाह की अगवानी खेल एवं युवा कल्‍याण, सहकारिता विभाग मंत्री विश्‍वास सारंग करेंगे। अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।

Advertisment

   शाह इन मार्गों से करेंगे एमपी में दौरा

बता दें कि गृह मंत्रालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah MP Visit) का दौरा कार्यक्रम जारी किया है। इसके तहत शाह सुबह 11.00 बजे दिल्‍ली से ग्‍वालियर के लिए  हवाई जहाज से रवाना होंगे।

ग्‍वालियर एयरपोर्ट पर दोपहर 12.10 बजे आगमन। जहां  से सड़क मार्ग से दोपहर 12.20 बजे होटल- आदित्‍याज पहुंचेंगे। जहां दोपहर 1 बजे तक लोकसभा बूथ समिति सम्‍मेलन में शामिल होंगे।

यहां से दोपहर 1.35 बजे ग्‍वालियर से हवाई जहाज से खजुराहो के लिए रवाना होंगे। खजुराहो में दोपहर 2.25 बजे पहुंचेंगे। दोपहर 2.30 बजे सड़क मार्ग से होकर मेला ग्राउंड पहुंचेंगे। जहां 2.40 बजे से लोकसभा बूथ समिति सम्‍मेलन को संबोधित करेंगे।

यहां से दोपहर 3.50 बजे हवाई जहाज से भोपाल के लिए रवाना होंगे। भोपाल में शाम 5 बजे पहुंचेंगे। भोपाल एयरपोर्ट से 5.05 बजे सड़क मार्ग से होते हुए 5.15 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचेंगे।

5.15 बजे से 6.15 बजे तक वृहद प्रबुद्धजन सम्‍मेलन में शामिल होंगे। यहां से शाम 6.20 बजे सड़क मार्ग से भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दमन और द्वीप के लिए हवाई जहाज द्वारा रवाना होंगे।

संबंधित खबर: Amit Shah in Chhattisgarh: इस बार छत्तीसगढ़ में क्लीन स्वीप की तैयारी, जांजगीर में गृहमंत्री अमित शाह ने दिया ये मंत्र !

   प्रबुद्धजनों से करेंगे संवाद

अमित शाह (Amit Shah MP Visit) खजुराहो से भोपाल पहुंचेंगे। जहां शाम को 5 बजे के बाद कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित प्रबुद्धजन सम्‍मेलन को संबोधित करेंगे। वहीं 3 लाभार्थी परिवारों से संपर्क करेंगे।

   एमपी में मिशन 29 का लक्ष्‍य

बता दें कि एमपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव का शंखनाद झाबुआ जिले से कर दिया है। मध्‍य प्रदेश (Amit Shah MP Visit) में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए लक्ष्‍य तय कर दिया है।

बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि इस बार एमपी में पूरी 29 की 29 सीटे बीजेपी के खाते में आनी चाहिए। ये सीटें कैसे आएगी, इसको लेकर बीजेपी ने विधानसभा चुनाव 2023 के बाद से ही शुरू कर दी है।

बता दें कि एमपी में अभी बीजेपी के पास 28 सीटें हैं। एक लोकसभा सीट मात्र कांग्रेस के पास है, वह छिंदवाड़ा की है। जिस पर भी बीजेपी ने कब्‍जा करने के लिए काम शुरू कर दिया है।

संबंधित खबर: MP Lok Sabha Election: खजुराहो के लिए सपा-कांग्रेस ने मिलाया हाथ, क्या इस दांव से टूटेगा बीजेपी का तिलिस्म?

   हर बूथ पर 370 नए वोट का लक्ष्‍य

बीजेपी के केंद्रीय (Amit Shah MP Visit) नेतृत्‍व ने मध्‍य प्रदेश में बीजेपी को लोकसभा चुनाव में जुट जाने के लिए निर्देश दे दिए हैं।

झाबुआ जिले में पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं को नए वोटर जोड़ने का लक्ष्‍य भी दिया है।

इसके के तहत बीजेपी के बूथ प्रभारियों को हर बूथ पर 370 नए वोटर को जोड़ना है। ऐ नए वोटर कैसे जोड़ना है। इसको लेकर बीजेपी की लगातार बैठकें एमपी में हो रही है। अब केंद्रीय नेतृत्‍व से अमित शाह ग्‍वालियर-चंबल की लोकसभा सीटों पर विजय हासिल करने बूथ प्रभारियों को मंत्र देंगे।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें