Advertisment

MP NEWS: BJP विधायक से जुड़ी माइनिंग कंपनियों से 433 करोड़ वसूलेगी सरकार, कंपनी का आरोप-बगैर निरीक्षण के बनाई रिपोर्ट

विजयराघवगढ़ से बीजेपी विधायक संजय पाठक से जुड़ी तीन खनन कंपनियों पर स्वीकृति से अधिक खनन करने का आरोप है। खनिज विभाग की जांच रिपोर्ट में 443 करोड़ रुपए से अधिक की वसूली तय की गई है।

author-image
Vikram Jain
MP NEWS: BJP विधायक से जुड़ी माइनिंग कंपनियों से 433 करोड़ वसूलेगी सरकार, कंपनी का आरोप-बगैर निरीक्षण के बनाई रिपोर्ट

BJP MLA Sanjay Pathak Mining Companies Fine: मध्य प्रदेश के विजयराघवगढ़ से बीजेपी विधायक संजय पाठक से जुड़ी तीन खनन कंपनियों द्वारा अनुमति से ज्यादा खनन करने के मामले में सरकार एक्शन में है। अब सरकार ने इन कंपनियों से 443 करोड़ रुपए से ज्यादा की वसूली का फैसला लिया है। राजस्व में संभावित हानि को देखते हुए जीएसटी जोड़ने के बाद यह राशि और बढ़ सकती है।

Advertisment

यह जानकारी मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान एक प्रश्न के जवाब में दी गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की ओर से प्रश्नकाल में दिए गए लिखित उत्तर में इसकी जानकारी दी गई है। हालांकि, कंपनियों ने इसे तथ्यहीन और निरीक्षण के बिना तैयार की गई रिपोर्ट बताया है।

सरकार करेगी 443 करोड़ की वसूली

विधानसभा में एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जवाब में बताया कि तीन कंपनी आनंद माइनिंग कॉर्पोरेशन, निर्मला मिनरल्स और पैसिफिक एक्सपोर्ट ने स्वीकृत मात्रा से अधिक खनन किया, लेकिन सरकार को लगभग 1000 करोड़ रुपये की रॉयल्टी नहीं दी इसके बाद, खनिज विभाग ने जांच कराई और 6 जून 2025 को रिपोर्ट सौंप दी, जिसमें 443 करोड़ 4 लाख 86 हजार 890 रुपए की वसूली तय की गई है। साथ ही जीएसटी की राशि अलग से जोड़ी जाएगी।

publive-image

कंपनियों ने जताई आपत्ति, लगाए ये आरोप

गंभीर आरोपों के जवाब में आनंद माइनिंग कॉर्पोरेशन और निर्मला मिनरल्स ने अपना आधिकारिक स्पष्टीकरण जारी किया है। दोनों कंपनियों ने रिपोर्ट को "आधारहीन और एकतरफा" बताया और कहा कि यह बिना किसी निरीक्षण या संवाद के तैयार की गई है।

Advertisment

कंपनियों ने बताया कि वे पिछले 70 सालों से खनिज व्यापार में सक्रिय हैं और इनकी मूल फर्म सीएल पाठक एंड संस को खनन क्षेत्र में लगभग 115 सालों का अनुभव है। उन्होंने दावा किया कि इतने वर्षों में रॉयल्टी चोरी, टैक्स चोरी या ओवर प्रोडक्शन का कोई भी मामला उनके खिलाफ सामने नहीं आया।

रॉयल्टी और टैक्स चुकाने का दावा

कंपनियों ने कहा, "हमारी खदानों से जितना भी मटेरियल निकाला गया, उस पर पूरा रॉयल्टी, सेल्स टैक्स और जीएसटी अदा किया गया है। पूर्व में भी इसी तरह के आरोपों पर जांच हुई थी, जिसमें कोर्ट ने सभी आरोपों को निराधार करार दिया था और विभागीय आदेश को रद्द कर दिया था।"

मौके पर नहीं हुआ निरीक्षण

आनंद माइनिंग और निर्मला मिनरल्स ने स्पष्ट रूप से कहा कि “जांच रिपोर्ट तैयार करने वाली टीम ने कभी भी हमारी किसी खदान का भौतिक निरीक्षण नहीं किया, न ही हमारे किसी प्रतिनिधि से बात की। रिपोर्ट अनुमानित आंकड़ों पर आधारित है, वास्तविक निरीक्षण या तथ्यों की पुष्टि नहीं की गई।”

Advertisment

कंपनियों ने खनिज विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर अपना पक्ष रखने और सुनवाई का अवसर मांगा है, लेकिन अब तक विभाग की ओर से कोई जवाब नहीं मिला।

ये खबर भी पढ़ें...BJP MLA संजय पाठक की कंपनियों से होगी करोड़ों की रिकवरी, अवैध खनन और GST चोरी को लेकर कार्रवाई

कांग्रेस विधायकों ने उठाए सवाल

दरअसल, मंगलवार को विधानसभा के प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह और हेमंत कटारे ने अवैध खनन से जुड़ा सवाल उठाया। उन्होंने जानना चाहा कि आशुतोष मनु श्रीवास्तव ने जो शिकायत दर्ज कराई थी, उसको लेकर सरकार ने क्या कदम उठाए हैं।

Advertisment

प्रश्नकाल के दौरान इस विषय से संबंधित कुल चार प्रश्न रखे गए, जिनमें विजयराघवगढ़ विधानसभा से बीजेपी विधायक संजय पाठक से जुड़ी कंपनियों का मामला भी शामिल था।

जांच के आधार: उपग्रह डेटा और खनन ब्यूरो की रिपोर्ट

सूत्रों के अनुसार, गठित जांच दल ने भारतीय खनन ब्यूरो (IBM) की रिपोर्ट और उपग्रह डेटा (Satellite Imagery) के आधार पर जांच की। जांच में सामने आया कि कंपनियों द्वारा स्वीकृत सीमा से अधिक खनन किया गया है, जिसे अवैध और नियमों के विरुद्ध माना गया। सरकार ने इस जांच को गंभीरता से लेते हुए वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी है, और इस संबंध में आर्थिक दंड व जीएसटी की गणना भी की जा रही है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
mp illegal mining EOW CM Mohan Yadav BJP MLA Sanjay Pathak BJP MLA Sanjay Pathak Mining Companies Fine Sanjay Pathak mining case Anand Mining Corporation Nirmala Minerals Pacific Export mining MP Assembly bhopal news EOW complaint mining Satellite data mining audit Mining royalty evasion BJP MLA mining controversy BJP MLA Sanjay Pathak illegal mining case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें