Advertisment

MP BJP MLA Priyanka: चांचौड़ा विधायक प्रियंका पेंची का Guna SP पर Police Transfer में मनमानी और प्रताड़ना का आरोप

Madhya Pradesh (MP) Guna Police Transfer MLA Priyanka Penchi: गुना जिले के चांचौड़ा विधानसभा क्षेत्र में पुलिस ट्रांसफर को लेकर विधायक प्रियंका पेंची ने गुना एसपी अंकित सोनी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया हैं। जिसको लेकर ने सीएम मोहन यादव सहित बीजेपी लीडर्स को पत्र भेजा दिया था। यह पत्र 29 मई को दिया गया था, अब यह मीडिया के सामने आया है।

author-image
sanjay warude
_Madhya Pradesh (MP) Guna Police Transfer MLA Priyanka Penchi

_Madhya Pradesh (MP) Guna Police Transfer MLA Priyanka Penchi

हाइलाइट्स

  • MP की पहली युवा MLA हैं प्रियंका पेंची
  • Ex CM के भाई को हराकर बनीं MLA
  • BJP पूर्व विधायक का कटवाया था टिकट
Advertisment

Madhya Pradesh (MP) Guna Police Transfer MLA Priyanka Penchi: गुना जिले (guna district) के चांचौड़ा विधानसभा (chachoda assembly) क्षेत्र में पुलिस ट्रांसफर (police transfer) को लेकर विधायक प्रियंका पेंची (MLA Priyanka Panchi) का बड़ा आरोप।

विधायक प्रियंका पेंची (MLA Priyanka Panchi) ने गुना एसपी अंकित सोनी (Guna SP Ankit Soni) पर प्रताड़ना का आरोप लगाया हैं। जिसको लेकर सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) सहित बीजेपी लीडर्स को पत्र भेजा दिया था। यह पत्र 29 मई को दिया गया था, अब यह मीडिया के सामने आया है।

सलाह लिए बिना ट्रांसफर किए जा रहे

विधायक प्रियंका पेंची (MLA Priyanka Panchi) ने सीएम को भेजे पत्र में लिखा हैं कि गुना के प्रभारी मंत्री (minister in charge) और विधायक की सलाह लिए बिना ही चांचौड़ा विधानसभा (chachoda assembly) क्षेत्र में ट्रांसफर किए जा रहे। खासकर गुना एसपी अंकित सोनी (Guna SP Ankit Soni) द्वारा मुझे महिला होने के कारण परेशान किया जा रहा। सलाह नहीं मानने के लिए रोज नई कहानियां गढ़ रहे।

Advertisment

CM, IG को कर चुकी हूं शिकायत

मीडिया को दिए बयान में विधायक प्रियंका पेंची (MLA Priyanka Panchi) ने कहा कि यह शिकायत मैं सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) और ग्वालियर आईजी (Gwalior IG) को कर चुकी हूं। फोन पर भी यह बात कह चुकी हूं। जनप्रतिनिधि होने के नाते मुझे अपनी बात रखने का हक है। आगे जो वरिष्ठ निर्णय लेंगे, वह मान्य होगा।

5 पुलिस थानों में कोई ट्रांसफर नहीं

इस मामले में गुना एसपी अंकित सोनी (Guna SP Ankit Soni) का कहना हैं कि चांचौड़ा एसआई (SI) को एमएलए (MLA) के कहने पर हटाया था। चांचौड़ा विधानसभा में 5 पुलिस थाना हैं। इनमें मकसूदनगढ़ (Maksudangarh Police Station) और जामनेर थाना (Jamner Police Station) में कोई ट्रांसफर (transfer) नहीं किए। मृगवास थाना (Mrigavas Police Station) में टीआई ही नहीं है। कुंभराज टीआई (Kumbhraj TI) का तबादला निरस्त किया गया है।

MLA ने BJP प्रदेशाध्यक्ष के सामने रखी बात

चांचौड़ा विधायक प्रियंका पेंची बीजेपी कार्यालय पहुंची। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के सामने बात रखी। विधायक ने बताया कि जनता की बात तो अफसरों को सुनना ही होगा। जो महिला फरियादी थी उसी की शिकायत नहीं सुनी गई तो हमने एसडीओपी को कहा था। मेरी जो दिक्कत थी वो सीएम मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष के सामने रख दी है।

Advertisment

MLA-SP के विवादों के ये बड़ी वजह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चांचौड़ा में आईपीएल सट्टा (Chachauda IPL betting network) का नेटवर्क टूटा। रेत माफिया  (sand mafia) पर कार्रवाई की। कई गैंगस्टर (Gangster) भी पकड़े गए। इस तरह पिछले दो महीने में एनडीपीएस एक्ट (ndps act) के 35 मामले दर्ज हुए। इसमें पुलिस का कड़ा रूख रहा। जो विधायक को बड़ा खल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: MP Weather Update: मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों में अगले 48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी, 4 जिलों में रेड अलर्ट

देवर पर गंभीर आरोप की चल रही जांच

विधायक प्रियंका पेंची के देवर अनिरुद्ध मीणा (Anirudh Meena) पर कृषि अधिकारी अशोक उपाध्याय (Agriculture Officer Ashok Upadhyay) से मारपीट और 50 लाख रुपए मांगने का आरोप है। तत्कालीन एसपी संजीव सिन्हा (SP Sanjeev Sinha) को ​शिकायत की गई थी। जिसकी जांच चल रही है।

Advertisment

जनें कौन हैं चाचौड़ा विधायक

  • चांचौड़ा विधायक प्रियंका पेंची BJP के टिकट से चुनाव जीतने वाली सबसे कम 31 साल की उम्र की पहली MLA हैं।
  • 2023 विधानसभ चुनाव में BJP से पूर्व विधायक ममता मीणा (former MLA Mamta Meena) की जगह प्रियंका पेंची को टिकट दिया था।
  • पहली ही बार में कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह (Congress leader Laxman Singh) को 61 हजार से ज्यादा वोटो से हराया था।
  • पांच बार के लोकसभा सदस्य, तीन बार विधायक रह चुके लक्ष्मण सिंह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh) के भाई हैं।
  • प्रियंका इंजीनियर की पढ़ाई कर चुकी हैं।
  • पति प्रद्युमन सिंह आईआरएस अधिकारी (IRS Officer Pradyuman Singh) हैं।
  • चुनाव के लिए दिल्ली छोड़कर चांचौड़ा आई थीं।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Raja हत्याकांड से जुड़ा काला बैग जला हुआ मिला, कांट्रैक्टर, गार्ड को शिलॉन्ग ले जाएगी पुलिस

Sonam Raghuvanshi Black Bag (1)

Sonam Raghuvanshi Black Bag Update: इंदौर के चर्चित ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (transport businessman raja raghuvanshi) की हत्या मामले में शिलांग पुलिस (Shillong Police) को एक अहम सबूत मिला है। लंबे समय से पुलिस सोनम के जिस काले बैग को ढूंढ रही थी, वह एक खाली प्लॉट में जली अवस्था में मिल गया है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

hindinews Guna News mpbjp cmmohanyadav MPBJPMLAPriyankaPenchivsGunaSPAnkitSoni MPBJPMLAPriyankaPenchivs GunaSPAnkitSoni
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें