Madhya Pradesh (MP) BJP MLA Narendra Kushwaha Vs Bhind Collector Case: भिंड में कलेक्टर के साथ हुए विवाद के बाद, भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा को पार्टी कार्यालय में तलब किया गया है। इस घटना को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह, और संगठन महामंत्री हटानंद शर्मा ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।
इस मामले पर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रदेश में अजीब स्थिति बन गई है, जहां जन प्रतिनिधि और आईएएस-आईपीएस अधिकारियों के बीच आपस में झगड़े हो रहे हैं। उन्होंने इसका कारण भ्रष्टाचार को बताया और कहा कि यह झगड़े इस बात के हैं कि तू कितना बड़ा चोर है और तू कितना बड़ा चोर। पटवारी ने इस स्थिति पर तुरंत लगाम लगाने पर जोर दिया।
जानें क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, 27 अगस्त 2025 को सोशल मीडिया पर एक वीडिया वायरल हुआ था, जिसमें भिंड के बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव आमने-सामने हो गए थे। इस बीच बीजेपी विधायक कलेक्टर को मारने आगे बढ़े और हाथ का मुक्का दिखाया था, लेकिन उन्हें गार्ड ने रोक दिया था। गार्ड के बीच-बचाव के दौरान कलेक्टर भी पीछे हट गए थे।
कलेक्टर बोले- रेत चोरी नहीं चलने दूंगा
बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह की दादागिरी देख कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव भी भड़क उठे थे, इस दौरान उन्होंने भी हाथ लहराते हुए एमएल नरेंद्र सिंह कुशवाह से कहा था कि मैं इस इलाके में रेत चोरी चलने नहीं दूंगा। जिस पर बीजेपी एमएमल नरेंद्र सिंह कुशवाह भी आग बबुला हुए और फिर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव पर आरोप लगाते हुए कहा कि सबसे बड़ा चोर है तू है। सरेआम वसूली करवा रहा है।
कलेक्टर बंगले के गेट पर हुआ था विवाद
वीडियो में बहस के दौरान विधायक कलेक्टर से अभद्रता करते नजर आए। उनके समर्थक भी कलेक्टर को गालियां देते नजर आ रहे है। यह पूरा वाक्या कलेक्टर बंगले के बाहर का है। गेट पर ही विधायक और कलेक्टर में तीखी बहस करते नजर आ रहे है।
खबर अपडेट की जा रही
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Rahul Gandhi Case: Bhopal Court ने भेजा समन, पूर्व CM के बेटे पर लगाया था पनामा पेपर्स केस में शामिल होने का आरोप
Rahul Gandhi Kartikeya Singh Chouhan Panama Papers Case: कांग्रेस से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को भोपाल कोर्ट से समन जारी किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…