Advertisment

MP BJP Leader Death Threat: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष को सर तन से जुदा करने की धमकी, IT Act में केस दर्ज

Madhya Pradesh BJP Minority front Leader M Aijaz Khan Death Threat Case: बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एम. एजाज खान को सोशल मीडिया पर गर्दन काटने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। इस मामले में भोपाल के टीला जमालपुरा थाना में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सायबर क्राइम सेल की मदद से आरोपी को पहचान भी लिया है।

author-image
sanjay warude
Madhya Pradesh BJP Minority front Leader M Aijaz Khan Death Threat Case

Madhya Pradesh BJP Minority front Leader M Aijaz Khan Death Threat Case

Madhya Pradesh BJP Minority front Leader M Aijaz Khan Death Threat Case: बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एम. एजाज खान को सोशल मीडिया पर गर्दन काटने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। इस मामले में भोपाल के टीला जमालपुरा थाना में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सायबर क्राइम सेल की मदद से आरोपी को पहचान भी लिया है।

Advertisment

पुतली घर मैदान के पीछे पुराना आरटीओ क्षेत्र निवासी शिकायतकर्ता एम. एजाज खान (60 वर्ष) ने भाजपा के लेटरहेड पर लिखित शिकायत दी। उनका आरोप है कि उन्हें भाजपा छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है। अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष का अगला दौरा 15 जून को सिवनी है, ऐसे में अपनी जान को खतरा मानते हुए शिकायत की।

BJP छोड़ने, गर्दन काटने की धमकी

अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एम एजाज खान ने पुलिस को शिकायत में बताया कि यह धमकियां 13 मई से एक सोशल मीडिया प्रोफाइल सुभी खान से मिल रही थीं। 10 जून फिर धमकी मिली कि बीजेपी छोड़ दो, वरना सिर तन से जुदा कर दिया जाएगा। जिसे अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने गंभीरता से लिया और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने की आरोपी की पहचान

टीला जमालपुरा पुलिस ने मामले में सुभी खान पर आईटी एक्ट के तहत गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज किया है। साइबर सेल की मदद से पुलिस ने डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली है और आगे की कार्रवाई जारी है। जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Bhopal के कांग्रेस MLA मसूद के कॉलेज की मान्यता Cancel, अधूरे दस्तावेज और अनियमितताएं मिलने पर HE ने लिया निर्णय

Madhya Pradesh Bhopal Congress MLA Arif Masood College Case

Madhya Pradesh Bhopal Congress MLA Arif Masood College Case: मध्यप्रदेश के भोपाल में संचालित इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज की मान्यता को लेकर बड़ा फैसला सामने आया है। सत्र 2025-26 की अंतरिम मान्यता को उच्च शिक्षा विभाग ने वापस ले लिया है। यह कॉलेज भोपाल मध्य क्षेत्र से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

Advertisment
mpnews hindinews teela jamalpura mpbjp MPBJPMinorityfrontLeader MinorityfrontLeaderDeathThreat DeathThreatCase BhopalTeelaJamalpura SarTanSeJuda MAijazKhan MPBJPLeaderDeathThreat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें