हाइलाइट्स
- मप्र के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प्
- मंत्री तोमर ने बिना प्रेस के कपड़े पहनने का लिया संकल्प
- मंत्री की अपील, छोटे-छोटे बदलावों से पर्यावरण की रक्षा में योगदान दें
MP News: मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक बड़ा संकल्प लेते हुए 1 मार्च से बिना प्रेस किए कपड़े पहनने का संकल्प लिया है। उनका यह निर्णय पर्यावरण सुरक्षा और संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस संदेश के द्वारा उन्होंने कहा, आने वाली पीढ़ी और वर्तमान पीढ़ी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए मैं इस पहल के माध्यम से हर संभव प्रयास करूंगा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सकारात्मक बदलाव लाऊं।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा, यह केवल एक व्यक्तिगत निर्णय नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास है।
ये भी पढ़ें: इंदौर में डॉक्टर की बैडमिंटन खेलते हुए मौत: सांस लेने में परेशानी होने पर कुर्सी पर बैठे, फिर नहीं उठे
ऊर्जा मंत्री ने लोगों से की अपील
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सभी से अपील की है कि हम छोटे-छोटे बदलावों के माध्यम से पर्यावरण की रक्षा में अपना योगदान दें। आज लिए गए सही फैसले भविष्य में हमारी पृथ्वी को स्वच्छ, सुरक्षित और हरित बनाएंगे। आज अगर हम अपनी आदतों में छोटे-छोटे बदलाव करें, तो भविष्य में हमारी पृथ्वी अधिक स्वच्छ, सुरक्षित और हरित होगी। ऊर्जा मंत्री ने सभी से आग्रह किया है कि आप भी अपने स्तर पर छोटे संकल्प लें, जैसे- साइकिल या पैदल चलें। जब संभव हो, प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करें, घर और दफ्तर में बिजली और पानी की बचत करें।
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की कुछ तस्वीरें, जो उनके संकल्प को दर्शाती हैं
कुबेरेश्वर धाम में एक और श्रद्धालु की मौत: 3 दिन में MP-UP, गुजरात के भक्तों की गई जान, प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने आए थे
Kubereshwar Dham Tragedy: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के कुबेरेश्वर धाम में सोमवार को प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान एक और श्रद्धालु की मौत हो गई। मृतक महिला गुजरात की रहने वाली थी। यहां तीन दिन में यह तीसरी मौत की घटना है। इससे पहले मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के श्रद्धालु दम तोड़ चुके हैं। बता दें कि कुबेरेश्वर धाम में सोमवार, 3 मार्च को कथा का अंतिम दिन है। जिसकी वजह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…