Advertisment

MP Minister Caste Certificate: मंत्री गौतम टेटवाल पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र होने का आरोप, HC ने मांगा जवाब

Madhya Pradesh BJP Minister Gotam Tetwal Fake Caste Certificate Case Update; मंत्री गौतम टेटवाल के खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र का विधायक बनने के लिए उपयोग करने का आरोप लगाया गया है। हाई कोर्ट ने मंत्री से जवाब मांगा है।

author-image
Bansal news
Gotam Tetwal

MP Minister Caste Certificate: मप्र सरकार में कौशल विकास एवं रोजगार विभाग (Skill Development and Employment Department) के स्वतंत्र प्रभार मंत्री गौतम टेटवाल के जाति प्रमाण पत्र को लेकर हाई कोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। गौतम टेटवाल पर आरोप है कि वे ओबीसी वर्ग की जीनगर जाति से हैं, लेकिन अनुसूचित जाति का लाभ लेकर विधायक बने हैं।

Advertisment

विधायक बनने के लिए किया फर्जी जाति-प्रमाण पत्र का उपयोग

हाई कोर्ट ने टेटवाल के साथ प्रमुख सचिव, अनुसूचित जाति आयुक्त, एसपी राजगढ़ और छानबीन समिति अध्यक्ष भोपाल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। याचिकाकर्ताओं ने दावा किया है कि टेटवाल ने विधायक बनने के लिए फर्जी अनुसूचित जाति प्रमाण-पत्र का इस्तेमाल किया है। 

हाईकोर्ट में पुनः याचिका दायर 

पहले छानबीन समिति (Scrutiny Committee) ने टेटवाल को क्लीन चिट दे दी थी। फिर याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया कि समिति ने जल्दबाजी में फैसला सुना दिया। इसी आधार पर हाई कोर्ट में दोबारा याचिका दायर की गई। हाईकोर्ट में इस याचिका को स्वीकार कर लिया गया।

फोन पर नहीं मिलकर बात करूंगा- टेटवाल

मंत्री गौतम टेटवाल से फर्जी प्रमाण पत्र होने के आरोप को लेकर जब मीडिया ने बात करनी चाही तो उन्होंने फोन पर बात करने से मना कर दिया। गौतम टेटवाल ने फोन पर नहीं मिलकर बात करूंगा। 

Advertisment

फर्जी प्रमाण पत्र का आरोप साबित होने पर क्या होगा?

यदि उच्च न्यायालय में गौतम टेटवाल के खिलाफ लगाए गए आरोप सबित होते हैं, तो इसके गंभीर कानूनी परिणाम हो सकते हैं। यह मामला टेटवाल की विधायक सदस्यता को चुनौती दे सकता है। अब देखने की बात होगी कि उच्च न्यायालय इस मामले में क्या निर्णय देता है और गौतम टेटवाल पर क्या कानूनी कार्रवाई होती है।

ये भी पढ़ें-आज सुकमा बंद: कुकानार में आक्रोशित कांग्रेसियों ने फूंका ED का पुतला, पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प

fake caste certificate case MP Minister Caste Certificate Gotam Tetwal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें