MP BJP Manifesto 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर घामसान जारी है, बीजेपी अपना घोषणा पत्र जारी करने के लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रही है। पहले खबर थी की आज यानि धनतेरस के दिन अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है।
लेकिन अब नया अपडेट आया है कि मध्य प्रदेश बीजेपी कल यानि दिवाली से एक दिन पहले अपना घोषणा पत्र जारी करेंगी। जो महिला और युवाओं पर केंद्रित हो सकता है।
जेपी नड्डा करेंगे घोषणा पत्र जारी
प्रदेश बीजेपी का घोषणा पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जारी करेंगे। इस दौरान सीएम शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, चुनाव संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहेंगे।
बीजेपी दे सकती है ये गारंटियां
बताया जा रहा है कि बीजेपी का घोषणा पत्र हर वर्ग के लिए योजनाएं नजर आएंगी। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य सुरक्षा और रोजगार जैसे कई वादे शामिल होंगे।
बीजेपी हर परिवार से एक सदस्य को रोजगार देने की गारंटी दे सकती है। पार्टी का घोषणा पत्र दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में तैयार किया है।
बीजेपी ने लोगों से मांगे थे सुझाव
बीजेपी ने एक महीने तक घोषणा पत्र समिति के जरिए समाज के अलग-अलग वर्ग से सुझाव लिए थे। सुझाव लेने के लिए बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मत पेटियां भी लगाई गई थीं।
वहीं अगर कांग्रेस की बात की जाए तो, मध्य प्रदेश कांग्रेस ने 17 अक्टूबर को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया था, जिसे कांग्रेस ने वचन पत्र का नाम दिया था।
कांग्रेस दीं 101 गारंटियां
कांग्रेस के वचन पत्र में प्रदेश की जनता के लिए 101 गारंटियों का जिक्र किया गया है। जिसमें मुख्य तौर पर किसान कर्जमाफी के साथ ही धान गेहूं 2599 और 2600 रुपये में खरीदने का वादा किया है।
इसके अलावा कांग्रेस ने युवाओं के लिए दो लाख पदों पर सरकारी नैकरी देने का वादा किया है, साथ ही किसानों से गोबर की ख़रीदी करने का वादा किया है।
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को उद्योगों को हब बनाने के साथ ही प्रदेश की जनता को दस लाख का दुर्घटना बीमा, और पच्चीस लाख का स्वास्थ बीमा देना का वादा किया है।
————————————
आपकी आवाज “बंसल न्यूज” (Bansal News) अब व्हाट्सएप्प चैनल पर भी…
⭐ ✨ ⭐ ✨
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ब्रेकिंग न्यूज और छोटी-बड़ी सभी खबरें सबसे पहले पाने के लिए…
इस लिंक पर क्लिक कर बंसल न्यूज को Follow करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaDuF9H5Ui2WPQVIdd0r
————————————
ये भी पढ़ें:
Dhanteras 2023: धनतेरस आज, ये है वाहन खरीदारी का सबसे शुभ मुहूर्त
Nov School Holiday 2023: बच्चों की बल्ले-बल्ले, आज से दस दिन तक स्कूल बंद
Diwali 2023: भारत ही नहीं इन 5 देशों में भी होती है दिवाली की धूम, जानें कौन से हैं वो देश
MP BJP Manifesto 2023, MP BJP Manifesto, MP Election 2023, Madhya Pradesh Election, MP Politics, MP News, MP BJP Ghoshna Patra 2023, MP BJP Ghoshna Patra, MP BJP, 17 November, एमपी बीजेपी घोषणापत्र 2023, एमपी बीजेपी घोषणापत्र, एमपी चुनाव 2023, मध्य प्रदेश चुनाव, एमपी राजनीति, एमपी समाचार, एमपी बीजेपी घोषना पत्र 2023, एमपी बीजेपी घोषना पत्र, एमपी बीजेपी, 17 नवंबर