Advertisment

BJP विधायक दल की नई कार्यकारिणी गठित: ओमप्रकाश धुर्वे उपनेता, विजयवर्गीय को मिली मुख्य सचेतक की जिम्मेदारी

MP BJP Legislative Party Executive: BJP विधायक दल की नई कार्यकारिणी गठित, ओमप्रकाश धुर्वे उपनेता,विजयवर्गीय को मिली मुख्य सचेतक की जिम्मेदारी

author-image
Preetam Manjhi
MP-BJP-Legislative-Party-Executive

MP BJP Legislative Party Executive: मध्य प्रदेश में मोहन सरकार बनने के 8 महीने बाद बीजेपी विधायक दल की कार्यकारिणी का गठन किया गया। दल के नेता सीएम मोहन यादव और उपनेता शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे को बनाया गया है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को मुख्य सचेतक की जिम्मेदारी मिली है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1833723212640711031

विजयवर्गीय बने दल के मुख्य सचेतक

बता दे कि शिवराज सरकार के समय डॉ नरोत्तम मिश्रा को संसदीय कार्यमंत्री और विधायक दल के मुख्य सचेतक बनाया गया था। इस बार नरोत्तम मिश्रा दतिया से चुनाव हार गए थे। अब उनकी भूमिका में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय नजर आएंगे। विजयवर्गीय को विधायक दल का मुख्य सचेतक बनाया गया है।

वहीं सागर विधायक शैलेंद्र जैन को विधायक दल का महामंत्री बनाया गया है। हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा और सीधी विधायक रीति पाठक को सचेतक बनाया गया है। इसके साथ ही विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक और जतारा विधायक हरिशंकर खटीक विधायक दल में मंत्री बनाए गए हैं। बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल को दल में कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

ये विधायक बने सदस्य

गोपाल भार्गव (रहली)

जयंत मलैया (दमोह)

नागेंद्र सिंह (नागौद)

जय सिंह मरावी (जैतपुर)

मीना सिंह (मानपुर)

डॉक्टर सीता शरण शर्मा (होशंगाबाद)

भूपेंद्र सिंह (खुरई)

अजय बिश्नोई (पाटन)

ओमप्रकाश सकलेचा (जावद)

राजेंद्र पांडे (जावरा)

दिव्यराज सिंह (सिरमौर)

उमाकांत शर्मा (सिरोंज)

मंजू दादू (नेपानगर)

जगन्नाथ सिंह रघुवंशी (चंदेरी)

अमरीश शर्मा (लहार) को सदस्य बनाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: MP News: मध्यप्रदेश में बनाया गया परिसीमन आयोग, अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने बताया कैसे करेगा काम

Advertisment

MP News: मध्यप्रदेश की सड़कों पर गड्ढे और मवेशी, हाईकोर्ट ने सरकार को थमाया नोटिस, कहा- 4 हफ्ते में दें जवाब

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें