Advertisment

BJP अल्पसंख्यक मोर्चा का महामंत्री चोरी में फंसा: जबलपुर के अंजुमन इस्लामिया स्कूल से कर रहा था चोरी, CCTV कैमरे में कैद

MP BJP News: जबलपुर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री मुजम्मिल खान चोरी के केस में फंस गए हैं। बीजेपी नेता मुजाम्मिल खान और उसके एक साथी पर एफआईआर हो गई है।

author-image
BP Shrivastava
MP BJP News

MP BJP News

हाइलाइट्स

  • बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा का महामंत्री के खिलाफ एफआईआर
  • चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद, फरार
  • साथी के साथ लोहे की चोरी करने का मामला
Advertisment

MP BJP News: जबलपुर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री मुजम्मिल खान के खिलाफ चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। बीजेपी नेता मुजाम्मिल खान और उसके एक साथी पर एफआईआर हो गई है।

दोनों पर अंजुमन इस्लामिया स्कूल के नए भवन के लिए रखे स्टॉक में से लोहा चोरी करने का आरोप है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लार्डगंज थाना पुलिस ने बीजेपी नेता मुजम्मिल और शाहरुख खान के खिलाफ लोहा चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में दोनों आरोपी फरार हो गए हैं।

इस तरह पकड़ी गई चोरी

शहर के मालवीय चौक पर अंजुमन इस्लामिया स्कूल की नई बिल्डिंग बन रही है, जिसके लिए चार क्विंटल लोहा और अन्य निर्माण सामग्री स्कूल के कैंपस में रखी गई है। लोहे की सरियों की कुछ कमी हो रही थी। सोमवार को स्कूल के कर्मचारी नौशाद ने समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अनवर को इस बारे में बताया। पहले तो उन्हें यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब स्कूल के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए, तो पता चला कि एक ऑटो में कुछ लोग स्कूल के अंदर आए थे। उन्होंने पहले ऑटो में लोहे की रॉड लोड की और फिर वहां से चले गए।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  MP NEWS: Bhopal Bus Accident: डॉ. आयशा की मौत के बाद खुली नींद, शुरू हुआ वाहनों की फिटनेस जांचने का अभियान.!

FIR, तलाश जारी

स्कूल समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अनवर ने लार्डगंज थाने को सीसीटीवी फुटेज के साथ चोरी की जानकारी दी। फुटेज में छोटी ओमती के मुजम्मिल खान अपने दोस्त के साथ लोहा चुराते हुए दिखे। अनवर की शिकायत पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी खोज शुरू कर दी है। लार्डगंज थाना प्रभारी नवल आर्य ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है और उनकी तलाश जारी है।

Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों का इंतजार खत्म, CM मोहन यादव सीधी से इस तारीख को जारी करेंगे 24वीं किस्त !

Advertisment

Ladli Behna Yojana 2025 24th Installment Date May 2025

Ladli Behna Yojana 2025 24th Installment: मध्यप्रदेश की महिलाओं के लिए राहत और खुशखबरी की खबर है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की 24वीं किस्त 15 मई 2025 को जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव सीधी जिले के मझौली से इस राज्य स्तरीय सम्मेलन के दौरान खुद योजना की राशि जारी करेंगे। इस दिन लाखों बहनों के खातों में ₹1250 की अगली किस्त ट्रांसफर की जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Jabalpur Crime News MP BJP News BJP leader Mujammi Khan iron theft Anjuman Islamia School FIR against BJP leader CCTV footage stolen Lardganj police station Madhya Pradesh political dispute
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें