/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-BJP-Leader-Molestation.webp)
MP BJP Leader Molestation
हाइलाइट्स
बड़वानी में BJP नेता ने हेड कॉस्टेबल से छेड़छाड़ की
SC-ST एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज
कांग्रेस विधायक अलावा ने दी आंदोलन की चेतावनी
MP BJP Leader Molestation: मध्यप्रदेश के बड़वानी में लेडी हेड कॉन्स्टेबल ने बीजेपी के सिलावद मंडल अध्यक्ष अजय यादव के खिलाफ थाने में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता हेड कॉन्स्टेबल का कहना है कि विरोध करने पर अजय ने जान से मारने की धमकी भी दी। कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की धारा 74, 75, 78 296, 351(3) और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब बीजेपी नेता अजय यादव की तलाश में छापेमारी कर रही है।
BJP नेता ने बाजार में की बदतमीजी
पुलिस के मुताबिक, घटना 17 सितंबर की है। 30 वर्षीय हेड कॉन्स्टेबल सिक लीव पर थी। वह अपनी कार से सामान खरीदने बाजार गई थी। इसी दौरान अजय यादव ने उनसे बदतमीजी की।
मामले को राजनीति भी गर्माने लगी है। मनावर से कांग्रेस विधायक और जयस के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. हीरालाल अलावा ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार न किए जाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
आरोपी बोला- मैं तुझे नौकरी नहीं करने दूंगा
लेडी हेड कॉन्स्टेबल ने पुलिस को बताया कि 17 सितंबर को मैं बाजार गई थी। भारत मार्ट के सामने कार खड़ी कर दुकान में जा रही थी।
इसी दौरान अजय यादव मेरी कार का गेट खोलकर जबरन अगली सीट पर बैठ गया। उसने बुरी नीयत से मेरा बायां हाथ पकड़ लिया और कहने लगा- तू चल मेरे साथ। मैं तुझे पसंद करता हूं।
मैंने हाथ छुड़ाने की कोशिश करते हुए कहा- मुझे तुम्हारे साथ नहीं जाना है। तो उसने मुझे गालियां दीं और बोला- तू आदिवासी है, मेरा क्या बिगाड़ लेगी?
किसी तरह से मैंने हाथ खींचकर खुद को उससे अलग किया। इस पर अजय ने धमकी देते हुए कहा- मैं तुझे बड़वानी में नौकरी नहीं करने दूंगा।
तू आदिवासी भीलड़ी क्या कर लेगी ? तेरा ट्रांसफर करवा दूंगा।
इसके बाद उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी और कार से उतरकर चला गया।
विधायक बोले- बीजेपी के पद अपराधियों की सुरक्षित जगह बने
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Twite.webp)
कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने X पर अजय यादव की सीएम डॉ. मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। उन्होंने लिखा- बड़वानी में हुई घटना ने पूरे आदिवासी समाज को झकझोर कर रख दिया है। आरएसएस और बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने एक आदिवासी कॉन्स्टेबल के साथ छेड़छाड़ की।
विधायक अलावा ने लिखा, अपराधियों के लिए सबसे सुरक्षित जगह बीजेपी के संगठन और पद बन गए हैं
ये भी पढ़ें: Railway Employees Bees Attack: बीना में मधुमक्खियों का हमला: 7 रेल कर्मचारियों की हालत गंभीर, 2 को भोपाल किया रेफर
MP CM Vs Morena SDM: मुरैना के सबलगढ़ एसडीएम निलंबित, महिला से अभ्रदता, नियम के खिलाफ पटवारियों के ट्रांसफर के आरोप
Madhya Pradesh Morena Sabalgarh SDM Arvind Mahor Case: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में सबलगढ़ के एसडीएम अरविन्द माहौर को सस्पेंड कर दिया है। एसडीएम पर महिला से अभद्र व्यवहार करने और नियम के खिलाफ पटवारियों के ट्रांसफर के आरोप हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-CM-Vs-Morena-SDM.webp)
चैनल से जुड़ें