/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-BJP-Leader-Drugs-Case.webp)
MP BJP Leader Drugs Case
MP BJP Leader Drugs Case: मध्यप्रदेश के आगर-मालवा से ड्रग्स तस्करी का एक नया मामला सामने आया है। पुलिस ने बीजेपी नेता के नाम से रजिस्टर्ड कार से 5.8 करोड़ रुपए कीमत का ड्रग्स जब्त किया है। दो कार के साथ दो सप्लायरों को भी गिरफ्तार किया है। दोनों सप्लायर ड्रग्स समेत अन्य सामान राजस्थान ले जा रहे थे।
आगर-मालवा पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि कार से ड्रग्स की सप्लाई की जा रही है। पुलिस के बिछाए जाल में कार क्रमांक MP13-CE-6055 और कार क्रमांक MP13-CD-4006 पकड़ी गई। जांच में कार से 9.250 किलोग्राम केटामाइन, 6 ग्राम एमडी ड्रग, 12.100 किलोग्राम अमोनियम क्लोराइड पाउडर, 35 लीटर आइसोप्रोपाइल अल्कोहल, ड्रग बनाने की मशीन और अन्य उपकरण जब्त किया।
राहुल के लिए काम करते थे आरोपी
पुलिस ने कार के साथ ईश्वर मालवीय और दौलत सिंह आंजना को गिरफ्तार किया है। रिमांड पर लेकर दोनों से पूछताछ की जा रही है। अब तक की पूछताछ में दोनों बड़े खुलासे कर चुके हैं। ईश्वर और दौलत ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वे राहुल आंजना के लिए काम करते हैं।
[caption id="attachment_894999" align="alignnone" width="1291"]
आगर—मालवा पुलिस ने कार से ड्रग्स समेत सामान जब्त किया।[/caption]
हर सप्लाई के मिलते थे 5 हजार रुपए
आरोपियों ने बताया कि दो साल पहले राहुल से जुड़े और गुजरात, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली और महाराष्ट्र में ड्रग्स की सप्लाई शुरू की। प्रत्येक सप्लाई पर उन्हें 5 हजार रुपए मिलते थे। आरोपियों ने सुरेश नाम के व्यक्ति का भी इस कारोबार में शामिल होने की बात कही है।
यह खबर भी पढ़ें: Ind Vs Pak Asia Cup: 8 बार के चैंपियन भारत से भिड़ेगा 2 बार एशिया कप जीतने वाला पाकिस्तान, जानें किसमें कितना है दम
राजस्थान, उज्जैन के ठिकानों पर छापा
आरोपियों की पूछताछ के बाद से पुलिस ने राजस्थान, उज्जैन समेत अन्य ठिकनों पर छापेमारी शुरू कर दी है। एक टीम राजस्थान में राहुल और उसके करीबी सुरेश की सर्चिंग में जुटी है। बाकी दो टीमें अन्य क्षेत्रों में उनकी तलाश कर रही है।
जल्द मामले का खुलासा करेंगे, जांच जारी
पुलिस अधीक्षक विनोद सिंह के मुताबिक, इस केस की जांच के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है, और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Rahul-Anajana-1-e1757822908878-300x226.webp)
यह खबर भी पढ़ें: Bhopal BMC Fire Safety:आगजनी के दौरान लिफ्ट न चलाएं, धुएं से होती हैं ज्यादातर मौत, ये तरीका अपनाएंगे तो सुरक्षित रहेंगे
पिता ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रह चुके, मां सरपंच
राहुल आंजना भाजपा युवा मोर्चा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रह चुका है। राजनीति में लंबे समय से एक्टिव था। राहुल के पिता सेवाराम आंजना ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं। उनकी मां सोहनबाई आंजना वर्तमान में थड़ोदा पंचायत की सरपंच हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया निष्कासित
राहुल का ट्यूबवेल का बिजनेस है। दोस्तों के साथ मिलकर डंपर और ट्रैक्टर किराए पर देने का कारोबार करता है। भाजपा जिलाध्यक्ष ओम मालवीय ने राहुल आंजना को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है। जिलाध्यक्ष मालवीय ने कहा- बीजेपी किसी भी अपराध को संरक्षण नहीं देती।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Rain Alert: मध्यप्रदेश में नया सिस्टम एक्टिव, आज आठ जिलों में हैवी रेन अलर्ट, तीन दिन झमाझम होगी बारिश…!
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Rain-Alert-19.webp)
MP Rain Alert: मध्यप्रदेश में करीब दो सप्ताह के बाद दोबारा मानसून की हलचल देखने को मिल रही है। जिसके बाद से प्रदेशभर में अच्छी बारिश की उम्मीद बढ़ गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें