/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-BJP-Leader-Case.webp)
MP BJP Leader Case
हाइलाइट्स
ग्वालियर में बीजेपी नेता PM-CM से लगाई गुहार
महिला की ब्लैकमेलिंग से परेशान, सुसाइड की सोच रहा
महिला ने नेता के खिलाफ जनसुनवाई में की शिकायत
MP BJP Leader Case: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक महिला की ब्लैकमेलिंग से बीजेपी नेता परेशान है। उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से न्याय की गुहार लगाई है। व्यापारी प्रकोष्ठ के सहसंयोजक मुक्तेश जैन ने कहा कि महिला उधार लिए पैसे वापस न करने के नाम पर ब्लैकमेल और झूठी शिकायत कर रही है। मामले में न्याय नहीं मिलने पर सुसाइड की एकमात्र रास्ता बचता है।
साहूकारी का व्यापार करता है मुक्तेश जैन
एसपी की जनसुनवाई में एक महिला ने पुलिस अधिकारियों से कहा था कि बीजेपी नेता मुक्तेश जैन पिछले 4 साल से उसे पत्नी बनाने का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर रहा है। 2 बार गर्भपात भी कराया। अब शादी करने से मुकर रहा है। इस मामले में पुलिस की जांच शुरू होने से पहले मुक्तेश जैन ने परिवार और परिचित महिलाओं के साथ सामने आकर अपनी बात रखी है। मुक्तेश का कहना है वह बीजेपी जिला संगठन में व्यापारी प्रकोष्ठ का सहसंयोजक है। साथ ही पुस्तैनी साहूकारी का व्यापार भी करता है, जिसका लाइसेंस भी है।
महिला ने किया था पुश्तैनी मकान-जमीन का सौदा
मुक्तेश जैन के अनुसार आरोप लगा रही महिला के पुश्तैनी मकान और जमीन का सौदा किया था। महिला से एग्रीमेंट कर एडवांस में 9 लाख रुपए दिए थे। इसी सौदे का हवाला देकर महिला अब तक 85 लाख 88 हजार रुपए ले चुकी है। जब मकान और जमीन की रजिस्ट्री के लिए कहा तो वह मुकर गई, पैसा वापस मांगने पर भी नहीं लौटाए हैं। इतना ही नहीं उल्टे 50 लाख रुपए ब्लैकमेल कर मांग रही थी। पैसा नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी थी। इसकी शिकायत मुक्तेश जैन ने SP ऑफिस में की है। जिसमें बताया कि महिला ने झूठे आरोप लगाते हुए उल्टी मेरी शिकायत कर दी है। महिला अपने पति से हुए बच्चे को भी मेरा बता रही है, जो सरासर झूठ है। मुक्तेश ने इस मामले में DNA जांच कराने की मांग की है।
ये भी पढ़ें: MP: इंदौर में अनोखा दशहरा, रावण नहीं…जलेंगी सोनम मुस्कान, ‘कलयुगी शूर्पणखाओं’ का होगा दहन
महिला पर 2022 में हुई धोखाधड़ी की FIR
जानकारी के अनुसार, महिला पर धोखाधड़ी की FIR भी साल 2022 में थाटीपुर थाने (ग्वालियर) में कराई गई थी। महिला आदतन अपराधी और धोखाधड़ी के कई मामले अभी जांच में है। मुक्तेश जैन ने धोखाधड़ी को लेकर न्यायालय में याचिका भी लगाई है। साथ ही मुक्तेश जैन ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से न्याय की गुहार लगाई है। उसका कहना है कि हाल ही में नंदिनी परिहार के पति अरविंद ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर गोली मारकर हत्या कर ली थी। वे बीजेपी कार्यकर्ता है ऐसे में वह किसी की हत्या तो नहीं कर सकता लेकिन यदि न्याय नहीं मिला तो आत्महत्या के लिए वह मजबूर होगा।
Indore Dancing Police: डांसिंग कॉप Ranjeet Singh लाइन अटैच, इंस्टा पर युवती को भेजा था मैसेज
Indore Dancing Police Controversy: इंदौर शहर में मशहूर डांसिंग कॉप रणजीत सिंह पर एक्शन ले लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने रणजीत पर एक्शन लेते हुए उन्हें लाइन अटैच कर दिया है। एक युवती ने उन पर यह इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर इंदौर बुलाने का आरोप लगाया है, जिसका वीडियो युवती ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद उन पर यह एक्शन लिया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/IZoPafnR-indore-dancing-cop-controversy.webp)
चैनल से जुड़ें