Advertisment

ग्वालियर में BJP नेता अरविंद भदौरिया के बंगले में चोरी: चांदी की मूर्तियां चुराईं, भगोने-कढ़ाई तक नहीं छोड़ी

MP BJP Leader House Theft: ग्वालियर में पूर्व मंत्री डॉ. अरविंद भदौरिया के सरकारी बंगले में चोरी की बड़ी वारदात हुई। चोर गैस सिलेंडर, स्टील की थालियां, एल्युमीनियम-लोहे के बर्तन, सोफा, कुर्सी और चांदी की मूर्तियां चोरी कर ले गए।

author-image
BP Shrivastava
MP BJP Leader House Theft

MP BJP Leader House Theft

हाइलाइट्स

  • बीजेपी नेता के ग्वालियर बंगले में चोरी
  • चोर चांदी की मूर्तियां समेत घरेलू सामान ले गए
  • अरविंद भदौरिया के बंगले पर कभी-कभी आते हैं
Advertisment

MP BJP Leader Arvind Bhadoria House Theft: बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री डॉ. अरविंद भदौरिया के ग्वालियर स्थित सरकारी बंगले में चोरी का मामला सामने आया है। चोर दो चांदी की मूर्तियों समेत घरेलू सामान उठा ले गए। बताते हैं करीब 13 दिन से बंगले का चौकीदार शहर से बाहर था, इसी दौरान चोरों ने बंगले को निशाना बनाया है। चौकीदर लौटकर आया तब चोरी का पता चला।

चोर ये सामान भी ले गए...

चोर एल्युमीनियम के भगोने, लोहे की दो बड़ी कढ़ाई, 50 स्टील की थालियां, सोफा, कुर्सी और गैस सिलेंडर चोरी कर ले गए। इसके साथ ही दो चांदी की मूर्तियों ले गए। जो बेहद कीमती बताई जा रही हैं।

चौकीदार 13 दिन से बाहर था, उसी दौरान हुई चोरी

जानकारी के मुताबिक, चौकीदार की सूचना पर पड़ाव थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
यहां बता दें, पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया को रेसकोर्स रोड पर सरकारी बंगला-35 आवंटित है। बंगले की देखरेख के लिए हंसराज पुत्र रन सिंह भदौरिया (निवासी महाराजपुरा वासदेव नगर) को रखा है। पुलिस ने बताया कि वह 12 अगस्त को बंगले में ताला लगाकर शहर से बाहर चला गया था, उसके बाद 24 अगस्त की शाम को लौटा और ताला खोला तब चोरी का पता चला। बंगले में सामान चारों-ओर बिखरा पड़ा था।

Advertisment

कभी-कभी आते हैं अरविंद भदौरिया

बताते हैं, यह बंगला आमतौर पर खाली रहता है। पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया कभी-कभी बंगले पर आते हैं। चौकीदार के शहर से बाहर रहने के दौरान बंगले पर किसी का आना-जाना नहीं हुआ। घटना के बाद भी ताला पहले की तरह बाहर लगा था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है चोर बंगले के पिछले गेट से घुसे और वहीं से चोरी कर चंपत हो गए।

ये भी पढ़ें: MP Chief Secretary News: अनुराग जैन के एक्सटेंशन पर जल्द होगा फैसला, मुख्य सचिव को लेकर दिल्ली पहुंचे CM मोहन यादव

चोर वाहन में भरकर ले गए सामान !

जानकारी के मुताबिक, पुलिस बंगले के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस का मानना है कि लोडिंग वाहन के बगैर इतना बड़ा सामान नहीं ले जाया जा सकता है, इसलिए उस क्षेत्र में आने वाले लोडिंग वाहनों के फुटेज विशेष तौर पर देखे जा रहे हैं। इसके अलावा आसपास पूछताछ भी की जा रही है।

Advertisment

Bhopal Girl Suicide: 7वीं क्लास की बच्ची ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में की भावुक अपील, जानें क्यों दी जान

Bhopal Girls Suicide

Bhopal Minor Girl Suicide: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। कटारा हिल्स में रहने वाली 13 साल की मासूम बच्ची ने सुसाइड कर लिया। इसकी वजह पिता की डॉट बताई जा रही है। बच्ची ने सुसाइड नोट में भावुक अपील की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

MP BJP Leader House Theft Gwalior theft news former minister bungalow theft Arvind Bhadoria bungalow robbery government bungalow stolen items Gwalior police CCTV investigation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें