/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Madhya-Pradesh-BJP-District-President.webp)
MP BJP Jila Adhyaksh List: बीजेपी ने लंबे इंतजार के बाद बीजेपी ने जिला अध्यक्षों की घोषणा का सिलसिला शुरू कर दिया है। रविवार को 2 जिलों के नामों के बाद आज सोमवार को कई जिलों के जिलाअध्यक्षों की घोषणा की है। भोपाल के जिला अध्यक्ष रविंद्र यति बनाए गए हैं। भोपाल ग्रामीण की कमान तीर्थ सिंह मीणा को सौंपी है। वहीं गुना की कमान धर्मेन्द्र सिकरवार संभालेंगे।
बीजेपी जिला अध्यक्षों की सूची
अशोकनगर में आलोक तिवारी को पार्टी का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। देवास जिले का नेतृत्व रायसिंह सेंधव करेंगे, वहीं नीमच में वंदना खंडेलवाल को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। गुना जिले में धर्मेंद्र सिकवरवार, खंडवा में राजपाल सिंह तोमर, श्योपुर में शशांक भूषण, और मैहर में कमलेश सुहाने को जिलाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा बुरहानपुर से मनोज माने, शिवपुरी से जसवंत जाटव, और पन्ना से बृजेंद्र मिश्रा को पार्टी ने जिलाध्यक्ष नियुक्त किया।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-01-13-at-9.32.36-PM.webp)
भोपाल में रविंद्र यति को ही मिली जिम्मेदारी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/भाजपा-जिला-अध्यक्ष-घोषणा-भोपाल-नगर-1-scaled.webp)
बीजेपी ने भोपाल (नगर) जिले की जिम्मेदारी रवींद्र यति को सौंपी है। वहीं भोपाल ग्रामीण की कमान तीर्थ सिंह मीणा को दी गई है। मध्य प्रदेश बीजेपी के एक्स हेंडल से 18 जिलों के अध्यक्षों का ऐलान किया गया है।
9 जिलों के अध्यक्ष रिपीट
सोमवार रात को जारी किए गए 18 जिलों के जिलाध्यक्षों में 9 जिलों में पूर्व अध्यक्षों को फिर से चुना गया है। इनमें रतलाम में प्रदीप उपाध्याय, बुरहानपुर में मनोज माने, हरदा में राजेश वर्मा, मैहर में कमलेश सुहाने, मऊगंज में राजेंद्र मिश्रा, पन्ना में बृजेंद्र मिश्रा, छतरपुर में चंद्रभान सिंह गौतम, अशोकनगर में आलोक तिवारी और गुना में धर्मेंद्र सिकरवार को एक बार फिर जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
https://twitter.com/BJP4MP/status/1878830432567058502
जबलपुर, इंदौर समेत कई जिले के नाम घोषित होना बाकी
कल रविवार को 2 जिलों के अध्यक्षों के नाम घोषित हुए थे और 18 जिलों के जिला अध्यक्षों का ऐलान किया गया है। जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर जैसे बड़े जिलों के अध्यक्षों के नाम घोषित होना अभी बाकी है। रविवार रात को जिला अध्यक्षो के नाम की घोषणा का सिलसिला शुरू किया। सबसे पहले उज्जैन नगर का जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल और विदिशा जिले का जिला अध्यक्ष महाराज सिंह दांगी को बनाया गया।
यह भी पढ़ें: MP NEWS : राजस्व मंत्री ने दी महिला अफसर को धमकी, भड़क गए MP के तहसीलदार, अब इतने दिन नहीं करेंगे काम
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें