/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-bjp-jila-adhyaksh.webp)
BJP Jila Adhyaksh Gwalior Jabalpur: मध्य प्रदेश बीजेपी ने 12 और जिला अध्यक्षों के नाम घोषित किए हैं। मंगलवार 14 जनवरी को घोषित किए गए नामों में ग्वालियर से जयप्रकाश राजौरिया को ग्वालियर नगर का अध्यक्ष बनाया गया है। जबलपुर में रत्नेश सोनकर को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। मंगलवार को घोषित हुए 12 नामों को मिलाकर अभी तक कुल 32 जिलों के जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान किया जा चुका है।
इन जिलों के जिला अध्यक्ष घोषित
- शाजापुर: रवि पाण्डे
- ग्वालियर नगर: जयप्रकाश राजौरिया
- जबलपुर नगर: रत्नेश सोनकर
- डिंडोरी: चमरू नेताम
- सिंगरौली: सुंदर शाह
- कटनी: दीपक टंडन सोनी
- बालाघाट: राम किशोर कांवरे
- सागर ग्रामीण: रानी पटेल कुशवाहा
- सागर: श्याम तिवारी
- दमोह: श्याम शिवहरे
- दतिया: रघुवीर शरण कुशवाहा
- अनूपपुर: हीरासिंह श्याम
इन जिलों में रिपीट हुए जिला अध्यक्ष
तीसरी सूची में दो जिला अध्यक्षों को फिर से मौका दिया गया है। कटनी में दीपक टंडन सोनी और बालाघाट में रामकिशोर कांवरे को दोबारा जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इससे पहले सोमवार को जारी 18 जिला अध्यक्षों की सूची में 9 पुराने अध्यक्षों को भी पुनः मौका दिया गया था। इस प्रकार अब तक कुल 11 जिला अध्यक्षों को दोबारा नियुक्त किया गया है।
वीडी शर्मा की पसंद को प्राथमिकता
बीजेपी के अंदरखानों की मानें तो नरेंद्र सिंह तोमर ने रामेश्वर भदौरिया का नाम जिलाध्यक्ष (Gwalior BJP President) के लिए आगे बढ़ाया था। वहीं सिंधिया ने पारस जैन और आशीष अग्रवाल के नाम संगठन को सुझाए थे। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा यहां जयप्रकाश राजौरिया को अध्यक्ष बनवाना चाहते थे और उनकी पसंद को ही चुना गया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें