भोपाल। The Kerala Story हाल ही में रिलीज हुई फिल्म “द केरला स्टोरी” The Kerala Story इन दिनों देशभर में चार्चाओं में है। वहीं मध्य प्रदेश की राजनीति में भी फिल्म के नाम पर खूब बयानबाजी हो रही है। सोमवार को भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने फिल्म केरला स्टोरी पर कहा कि केरल ही नहीं भोपाल में भी लव जिहाद जैसी घटनाएं हो रही हैं।
यह भी पढ़ें- CID TI सिद्धार्थ प्रियदर्शन सस्पेंड, MP की राजधानी भोपाल में की थी गुंडागर्दी, देखें वीडियो
भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि भोपाल में लव जिहाद की हमारे पास कई शिकायतें हैं। यहां हिंदू लड़कियों को जाल में फंसाया जा रहा है। The Kerala Story उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा आतंकवादियों का साथ देती है। भोपाल में पहले भी ऐसी शिकायतें मिलती रही हैं। भोपाल में एक कॉलेज का स्थान भी बदला गया था।
सांसद प्रज्ञा ठाकुर का बयान
सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने बयान देते हुए कहा कि मेरे जीवन पर डायरेक्टर फिल्म बनाना चाहते हैं। कांग्रेस सरकार में मेरे ऊपर भी अत्याचार हुआ है। The Kerala Story कई फिल्म निर्देशक मुझसे मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि द केरला स्टोरी फिल्म में लड़कियों का शोषण दिखाया है। उनका धर्मांतरन कर आतंकी बनाया गया।
यह भी पढ़ें- एमपी के हरदा और सीजी के अंबिकापुर में पति-पत्नी ने की आत्महत्या, जानिए क्यों
सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि कमलनाथ, दिग्विजय फिल्म देखेंगे तो उनका नजरिया दूसरा होगा। कांग्रेस आतंकियों का सर्मथन करती है। जैसे बटाला हाउस के बाद सोनिया गांधी रोई थीं।
बीजेपी नेता फिल्म देखने जा रहे हैं
बता दें कि मध्यप्रदेश में ‘द केरला स्टोरी’ The Kerala Story फिल्म को लेकर घमासान जारी है। बीजेपी नेता फिल्म देखने जा रहे हैं और कांग्रेस मूवी का विरोध कर रही है। इसी बीच गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पीसीसी चीफ कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को द केरला स्टोरी फिल्म का टिकट भेजा है।
यह भी पढ़ें- MP Crime News: मुरैना में फिर गोली मारकर हत्या, जबलपुर में मारा धारदार हथियार, मौत
गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पीसीसी चीफ कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से टॉकीज जा कर अपील देखने की अपील की है। The Kerala Story नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जाकिर नाइक को शांति दूत कहने वालों को यह फिल्म जरूर देखना चाहिए।
कांग्रेस ने साधा निशाना
इधर, कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अब्बास हफीस ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होनें कहा- केरल स्टोरी तो हम खुद देख लेंगे। The Kerala Story आप BBC की डाक्यूमेंट्री रिलीज़ करवा दीजिए। उसने क्या दिखाया है वो भी देखना चाहिए।
यह भी पढ़ें- छतरपुर में यजमान की पत्नी को भगा ले गया श्रीराम कथावाचक धीरेंद्र आचार्य का शिष्य नरोत्तम दास दुबे