MP BJP Government: मध्यप्रदेश में बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल के एएसपी के सामने दंडवत होने का मामला फिलहाल सुर्खियों में है। साथ में उनके शराब माफिया वाले बयान का समर्थन पार्टी विधायक और पूर्व मंत्री अजय विश्नोई द्वारा करने के बाद बवाल मच गया है। हालांकि, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने पार्टी के दोनों नेताओं के बयान की जानकारी ने होने की बात कही है और कहा, सरकार की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। एक तरह से सरकार की वकालत की (MP BJP Government) है।
विश्नोई ने किया मऊगंज विधायक पटेल के बयान का समर्थन
जबलपुर के पाटन से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने मऊगंज विधायक पटेल के शराब माफिया वाले बयान का समर्थन करते हुए X पर लिखा कि पूरी सरकार ही शराब ठेकेदारों के आगे दंडवत है। यहां बता दें, मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल बुधवार को पुलिस अधिकारियों के सामने दंडवत हो गए थे और दंडवत होकर उन्होंने कहा था- “एएसपी साहब, आप मुझे मरवा (MP BJP Government) दीजिए।”
मंत्री राकेश सिंह बोले- विधायकों के बयान की जानकारी नहीं
हालांकि इस पूरे मामले पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि विधायकों के इन बयानों की जानकारी मुझे नहीं है, लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा कि सरकार की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद (MP BJP Government) है।
ये बीजेपी विधायक भी जता चुके असुरक्षा की चिंता
बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल से अलावा विजयराघवगढ़ से बीजेपी के विधायक संजय पाठक भी अपनी असुरक्षा को लेकर चिंता जता चुके हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले ही किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा उन्हें फॉलो करने की शिकायत दर्ज कराई (MP BJP Government) है।
बीजेपी विधायक पटेल हुए पुलिस के सामने दंडवत
मध्यप्रदेश के मऊगंज में भाजपा विधायक प्रदीप पटेल (BJP MLA Pradeep Patel) बुधवार को एएसपी अनुराग पांडे के सामने दंडवत हो गए। विधायक ने हाथ जोड़कर कहा, “एएसपी साहब, मुझे मरवा दीजिए।” यह घटना विधायक के एएसपी से मिलने के दौरान हुई। विधायक (BJP MLA Down Before ASP) अपने समर्थकों के साथ एएसपी के केबिन में गए और अचानक हाथ जोड़कर दंडवत हो गए। इसका वीडियो भी सामने आया है। कांग्रेस नेता ने भी वीडियो पोस्ट कर कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था चौपट है, अब MLA एएसपी के सामने दंडवत होकर कानून व्यवस्था ठीक करने की भीख मांग रहा (MP BJP Government) है।
प्रशासन नशे के करोबियों पर नहीं लगा पा रहा लगाम
मऊगंज जिले में नशीली दवाओं का अवैध कारोबार तेजी से फैल रहा है, जिससे आम लोगों की सुरक्षा खतरे में है। गांव-गांव में शराब, कोरेक्स और गांजे का अवैध (Drug Addiction) व्यापार हो रहा है, जिससे अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। इसके बावजूद पुलिस प्रभावी कार्रवाई करने में असफल रही है, जिससे लोग परेशान हैं। इसी की शिकायत लेकर क्षेत्र के विधायक प्रदीव पटेल एएसपी के पास पहुंचे (MP BJP Government) थे।
एसपी बोलीं- टीम गठित की गई और कार्रवाई करेंगे
वहीं इस मामले में मऊगंज एसपी रसना ठाकुर का कहना है कि उनके संज्ञान में वीडियो आया है। विधायक ने पत्र दिया कि उन्होंने नशे का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई के लिए कहा है। गत दिनों कई जगह कार्रवाई की गई है। विधायक जी ने और जानकारी हमारे संज्ञान में लाई है उसके लिए टीम का गठन किया है। आगे कार्रवाई (MP BJP Government) करेंगे।
बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने कहा- आपराधिक घटनाएं बढ़ रहीं
मऊगंज के भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुलेंद्र गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। विधायक प्रदीप पटेल ने एएसपी से बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने का आग्रह किया था। एएसपी ने विधायक की बात नहीं सुनी, जिसके बाद नाराज होकर विधायक जनता की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दंडवत हुए और सुरक्षा पर ध्यान देने के लिए अपील (MP BJP Government) की।
ये भी पढ़ें: Bhopal News: भोपाल में कल लोकल हॉलिडे, सभी सरकारी ऑफिस रहेंगे बंद, दशहरे पर लगातार तीन दिन की छुट्टियां रहेंगी
कांग्रेस नेता अरुण यादव बोले- प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट है
मामले को लेकर कांग्रेस नेता अरुण सुभाष यादव (Arun Subhas Yadav) ने मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा कि मध्यप्रदेश के मऊगंज से भाजपा विधायक प्रदीप पटेल पुलिस अफसरों के सामने दंडवत होकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं ! यह कांग्रेस द्वारा किये गए दावों का सबूत है कि प्रदेश में लॉ एंड आर्डर की व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है, जब एक सत्ताधारी विधायक को अपनी सुरक्षा के लिए दंडवत होना पड़े तो बहन – बेटियों एवं आमजन की पुलिस कैसे सुरक्षा (MP BJP Government) करेगी ?
ये भी पढ़ें: Bhopal Trains: भोपाल से गुजरने वाली इन ट्रेनों के रूट बदले, कहीं आप भी तो नहीं करने वाले हैं सफर, जल्दी चेक करें लिस्ट