भोपाल। MP BJP Sankalp Patra 2023: मध्यप्रदेश में भाजपा ने आज यानी दिवाली से ठीक एक दिन पहले अपना घोषणा पत्र (संकल्प-पत्र) जारी कर दिया है।
बीजेपी के इस संकल्प-पत्र में युवाओं, महिलाओं और किसानों पर सबसे अधिक फोकस किया गया है। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत सीएम शिवराज, बीडी शर्मा ने किया।
भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में इस का विमोचन किया गया है। वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य दिग्गज नेता मौजूद रहे हैं।
BJP के संकल्प पत्र की बड़ी बातें
– धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपए प्रति क्विंटल होगा।
– गेंहू का समर्थन मूल्य 2700 रुपए प्रति क्विंटल होगा।
– तेंदूपत्ता प्रतिमानक बोरा 4 हजार रुपए देंगे।
– प्रदेश के हर ब्लॉक में एक ITI कॉलेज खोला जाएगा।
– 6 नए एक्सप्रेस वे बनाएं जाएंगे।
– 2 नए एयरपोर्ट रीवा और सिंगरौली बनेंगे।
– जबलपुर और ग्वालियर में मेट्रो ट्रेन चलाएंगे।
– लाड़ली बहनों को मिलेंगे पक्के मकान
– हर ST ब्लॉक में मेडिकल कॉलेज खोलेंगे
– गरीब बच्चों के लिए 12वीं तक फ्री एजुकेशन करेंगे
– गरीब कल्याण अन्न योजना का मिलेगा लाभ
– राशन में चावल-गेहूं-दाल के साथ सरसों तेल, शक्कर देंगे
– विंध्य, नर्मदा, अटल प्रगति, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनाएंगे
– मध्य भारत विकास पथ एक्सप्रेसवे बनाएंगे
– आदिवासी कल्याण के लिए 3 लाख करोड़ रुपए देगें
– IIT और AIIMS के तर्ज पर मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी और मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस
BJP का संकल्प पत्र
————————————
आपकी आवाज “बंसल न्यूज” (Bansal News) अब व्हाट्सएप्प चैनल पर भी…
⭐ ✨ ⭐ ✨
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ब्रेकिंग न्यूज और छोटी-बड़ी सभी खबरें सबसे पहले पाने के लिए…
इस लिंक पर क्लिक कर बंसल न्यूज को Follow करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaDuF9H5Ui2WPQVIdd0r
————————————
संकल्प पत्र को BJP ने बनाया रोड मेप- नड्डा
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि समय के साथ—साथ, मेनिफेस्टो की महत्ता धीरे—धीरे घटती गई है। अधिकतर पार्टियों का काम हो गया है, पहले वादा करो फिर भूल जाओ।
उन्होने आगें कहा कि भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है, जिसने इस डक्यूमेंट को रोड मेप बनाया। ये हमारा ट्रेक रिकार्ड है।
केंद्रीय मंत्री प्रहृलाद पटेल का उद्बोधन
केंद्रीय मंत्री प्रहृलाद पटेल ने कहा कि संकल्प पत्र मध्यप्रदेश को देश में सर्वोच्च बनाने का हमारा रोड़ मेप होगा। इसी के साथ उन्होने प्रदेश और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया है।
जो कहा, सो किया- शिवराज
सीएम ने कहा कि हम जानते हैं आज छोटी दिवाली है। आज का दिन सौभाग्य का दिन है। ये हमारी गारंटी है, हम अक्षर: संकल्प पत्र को अक्षर: रोड मेप बनाकर अक्षर: उतरेंगे। पहले हमने जो कहा उसे पूरा करने का प्रयास किया है।
संकल्प पत्र जारी होने से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी का ‘संकल्प पत्र’ जनता के कल्याण का रोड मैप होता है। मध्यप्रदेश को आगे ले जाने का हमारा विजन है।
उन्होने कहा कि बीजेपी ने सबके कल्याण को ध्यान में रखते हुए संकल्प पत्र को बनाया है, बीजेपी हर विजन को पूरा करेगी और पहले जो वादे किए वो पूरे किए हैं।
संकल्प पत्र पर वीडी शर्मा का बयान
वीडी शर्मा ने कहा, ‘’मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी है। वादे को प्रयास से विश्वास में बदलने की गारंटी है।‘’
इस अवसर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि समाज के सभी लोगों के साथ समाज के अंतिम छोर पर रहने वालो लोगों के इस घोषणा पत्र में समेट ने का काम हमने किया है।
उन्होने कहा कि 10 संभागों में ऐसे प्रबुद्ध लोगों के साथ हर जिले के भाजपा के सभी वरिष्ठ लोगों के माध्यम से हमने 52 जिलों के सम्मेलन किया।
ये भी पढ़ें:
Indian Post Recruitment 2023: भारतीय डाक विभाग में सरकारी नौकरी का मौका ,आज ही करें आवेदन
Visa Free Travel: थाइलैंड घूमने के लिए अब नहीं पड़ेगी वीजा की जरूरत,जानें कब तक कर सकेंगे सैर
Delhi Weather Update: राजधानी में हल्की धूप खिलने से आसमान हुआ साफ, दमघोंटू धुंध से मिली राहत
Jammu Kashmir Incident: लोकप्रिय पर्यटन केंद्र डल झील में भीषण आग, करोड़ों की संपत्ति खाक
MP BJP Ghoshna Patra 2023, MP BJP Sankalp Patra, MP election 2023, MP politics, MP BJP Sankalp Patra in hindi