भोपाल। 22 से 23 दिसंबर को दिल्ली में बीजेपी के सीनियर पदाधिकारियों की बैठख आयोजित की गई है। इस बैठक में जिन राज्यों में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नहीं वहां पर नई नियुक्तियां की जाएगी। साथ ही बताया जा रहा है कि इस बैठक में मप्र के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव को हटाया जा सकता है।
इसको लेकर बीजेपी की राष्ट्रीय इकाई तैयारियां कर रही है। जल्द ही प्रदेश में नया प्रभारी नियुक्त किया जाएगा।
2020 में राव को मिली थी जिम्मेदारी
बता दें कि राव को साल 2020 में प्रदेश का प्रभारी बनाया गया था। वे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव भी रह चुके हैं। साथ ही राव ने शाह की टीम में काम किया है।
राव कई बैठकों में नहीं हुए थे शामिल
बीजेपी हाईकमान विधानसभा में ही राव की चुनाव में दखलंदाजी कम कर दी थी। वे कई अहम बैठकों में शामिल नहीं हुए। विधानसभा चुनावों की जिम्मेदारी भूपेंद्र यादव और सह अश्विनी वैष्णव को सौंप दी गई। दोनों ही नेता विधानसभा चुनाव के वक्त भोपाल में ही रहे। अब संभावना जताई जा रही है कि आगामी बैठक में राव को लेकर बीजेपी फैसला ले सकती है।
मोहन यादव की कैबिनेट पर आज होगी बैठक
मप्र में सीएम मोहन यादव की कैबिनेट अभी तक फैसला नहीं हो पाया है। मंत्रिमंडल में कौन-कौन शामिल होगा इस पर अब संशय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि जातीय और क्षेत्रीय समीकरण को पेंच फंसा है।
हालांकि संभावना जताई जा रही है कि कल यानी 19 दिसंबर को मंत्रिमंडल फिर से बैठक होगी। जिसमें शामिल होने के लिए पूर्व सीएम शिवराज भी दिल्ली जा रहे हैं। शिवराज दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे।
प्रहलाद पटेल ने कही ये बात
डॉ. यादव ने कहा है कि कल दिल्ली में बैठक हुई है। जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि जितनी उनकी समझ है, सत्र के बीच में विस्तार (मंत्रिमंडल) नहीं होता है। ऐसा कोई नियम नहीं है, पर ऐसी मर्यादा रही है। मुझे लगता है इंतजार करना चाहिए।
ये भी पढ़ें:
Top News Today: कोरोना के खतरे के चलते कर्नाटक में मास्क अनिवार्य, इंडिया’ गठबंधन की बैठक आज
Pakistan Hindu Pilgrim: पाकिस्तान के हिंदू तीर्थयात्री अब भारत में कर पाएगें यात्रा, जारी किए वीजा