Advertisment

MP News: घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक आज, ये है BJP का मास्टर प्लान, कांग्रेस के चुनावी वादों की निकालेंगे काट

आज बीजेपी भी अपनी घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक करने जा रही है। समिति प्रमुख जयंत मलैया कांग्रेस के चुनावी वादों को लेकर काट निकालने पर मंथन होगा।

author-image
Preeti Dwivedi
MP News: घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक आज, ये है BJP का मास्टर प्लान, कांग्रेस के चुनावी वादों की निकालेंगे काट

भोपाल। ​MP News: इस साल विधानसभा चुनाव को लेकर एमपी में दो दिग्गज पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगाने में लगी है। विपक्ष की ओर से कांग्रेस पहले ही वचन पत्र के माध्यम से घोषणा कर चुकी है तो वहीं आज बीजेपी भी अपनी घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक करने जा रही है। समिति प्रमुख जयंत मलैया आज इसकी बैठक लेंगे। जिसमें कांग्रेस के चुनावी वादों को लेकर काट निकालने पर मंथन होगा।

Advertisment

मांगे जाएंगे सुझाव

आपको बता दें बीजेपी की घोषण पत्र समिति का गठन होने के बाद ये पहली बैठक है। जिसमें समिति प्रमुख जयंत मलैया विभिन्न कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेंगे। बैठक में कांग्रेस के चुनावी वादों को काउंटर करने की रणनीति बनाई जाएगी। बंसल न्यूज पर खास बातचीत में समिति प्रमुख जयंत मलैया ने बताया कि चुनाव से पहले आम जनता और सभी वर्गों से सुझाव मांगे जाएंगे। जिसमें आमजन, बुद्धिजीवी, महिलाओं को शामिल किया जाएगा। सुझाव आने के बाद उसे आधार बनाकर ही पार्टी अपना घोषणा पत्र तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी में समन्वय, संवाद हमेशा रहना चाहिए।

hindi news MP news mp vidhan sabha MP election 2023 mp bjp baithak
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें