MP BJP CM Mohan Yadav: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर मध्यप्रदेश में भी जश्न मनाया जा रहा है। भोपाल स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और बधाई दी। कार्यकर्ता ढोल की थाप पर जमकर थिरकते नजर आए। दिल्ली विधानसभा में 27 साल बाद बीजेपी की वापसी हुई है। दिल्ली में बीजेपी ने 48 सीटें जीती है और मजबूत बहुत हासिल किया है, वहीं आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमट गई है।
इंदौर में सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाई। उन्होंने कहा कि ‘आप-दा और कांग्रेस की असलियत को जनता जान गई है। आज उनके फैलाए कीचड़ में भी कमल खिला है। आप-दा से मुक्त हुआ दिल्ली।’
वहीं कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी गुमान न करें। देखने वाली बात यह होगी कि जो वादे बीजेपी ने किए हैं, जो सपने जनता को दिखाए हैं, वो कितना सच कर पाती है।
दिल्ली में जीत पर किसने क्या कहा ?
सीएम बोले- पीएम मोदी के साथ जनता का जुड़ाव
दिल्ली में बीजेपी की जीत सीएम मोहन यादव ने कहा कि बीजेपी के साथ ही पीएम मोदी का जनता के साथ जुड़ाव, बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत और देश का बदलता हुआ मिजाज… सब एक दिशा में जा रहे हैं। टुकड़े-टुकड़े गैंग अपनी ओछी मानसिकता से देश और प्रदेश को वर्षों से गुमराह करती आई है। ऐसे सारे लोगों की लगातार हार हो रही है।
प्रयागराज महाकुंभ रवाना होने से पहले सीएम ने इंदौर में कहा कि बीजेपी लगातार हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद के चुनाव भी केंद्र (लोकसभा चुनाव) की तरह ही जीत रही है। कुछ पार्टियों ने एक विखंडतावाद फैलाया था, सबको गुमराह करने के लिए। यह सबक है सबको, कि वह अपने अंदर झांक कर देखें।
दिल्ली को आपदा की स्थिति में ले जाने वाले खुद आपदा में चले गए
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा- उन्हें तो हराया ही जाना था, क्योंकि यही लोग दिल्ली को आपदा की स्थिति में लेकर गए थे, और अब वे खुद आपदा में चले गए हैं। कांग्रेस लगातार गिरावट की ओर बढ़ रही है। दिल्ली चुनाव में मध्यप्रदेश के नेताओं की भूमिका पर वीडी शर्मा ने कहा कि हम बीजेपी के कार्यकर्ता हैं और जहां भी हमें जिम्मेदारी दी जाती है, उसे पूरी शिद्दत के साथ निभाते हैं।
दिल्ली से आप-दा की विदाई हो गई: सिंधिया
ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में बीजेपी की जीत पर कहा, दिल्ली में आप-दा सरकार की विदाई कर दी गई है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बीजेपी को दिल्ली में स्थापित किया। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वहां का विकास सुनिश्चित होगा। डबल इंजन की सरकार ने एक-एक प्रदेश में विकास और प्रगति की नई गाथा और नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उसी की शुरुआत अब दिल्ली में होगी।
सिंघार बोले- कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़ा
दिल्ली के रिजल्ट पर मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा- बीजेपी गुमान ना करे, आप और कांग्रेस का वोट शेयर जोड़ा जाए तो बीजेपी से ज्यादा वोट प्रतिशत है। तो इसमें खुशी मनाने की जरूरत नहीं हैं। आप पार्टी कहीं-कहीं कुकरमुत्ते की तरह फुदकती थी तो इसका अध्याय खत्म हुआ।
उन्होंने कहा- बीजेपी ये मानती है कि यदि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ते तो बीजेपी हार जाती। साथ देना न देना ये अलग बात है। लेकिन वोट प्रतिशत वो कांग्रेस का बढ़ा है। कांग्रेस का संगठन मजबूत हुआ है और बीजेपी का वोट प्रतिशत कम हुआ उस पर पटाखे फोड़ने के बजाए आत्ममंथन करना चाहिए।
धार के दामाद हैं प्रवेश वर्मा, केजरीवाल को हराया
दिल्ली के पूर्व सीएम और आप नेता अरविंद केजरीवाल को 3,000 वोट से हराने वाले बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा धार के दामाद हैं। उनकी जीत ने स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह भर दिया। कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और मिठाई बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी।
प्रवेश वर्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विक्रम वर्मा एवं धार विधायक नीना वर्मा के दामाद हैं। चुनाव प्रचार के दौरान विक्रम वर्मा और नीना वर्मा सहित कई समर्थकों ने दिल्ली में उनका प्रचार किया था। प्रवेश वर्मा की इस ऐतिहासिक जीत के बाद बदनावर समेत पूरे धार जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। विधायक नीना वर्मा के आवास पर भी जश्न मनाया गया।
नीना वर्मा के प्रचार के लिए प्रवेश वर्मा धार आए थे
बता दें कि नीना वर्मा की बड़ी बेटी स्वाति वर्मा से प्रवेश वर्मा की शादी हुई है। विक्रम वर्मा अटल बिहारी सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। उस समय प्रवेश वर्मा के पिता साहिब सिंह वर्मा दिल्ली के सीएम हुआ करते थे। प्रवेश का जन्म 7 नवंबर 1977 को दिल्ली में हुआ है। वर्ष 2002 में प्रवेश और स्वाति की शादी हुई। उनके तीन बच्चे, बेटा शिवेन और बेटी सानिधि और प्रिशा हैं। एक तरह से कहें तो प्रवेश को सियासत विरासत में मिली है।
प्रवेश की स्कूलिंग आरकेपुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से हुई। दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के किरोड़ीमल कॉलेज से बैचलर की डिग्री हासिल की, उन्होंने एमबीए किया है। स्वाति ने भी पुणे से एमबीए किया है। वो बिजनेस विमेन होने के साथ ही सोशल वर्क भी करती हैं।
ये भी पढ़ें: भोपाल में दूसरे के स्थान पर एग्जाम देता युवक पकड़ाया: SSC जीडी की परीक्षा देने पहुंचा, बोला- रुपयों की जरूरत
2023 के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में नीना वर्मा के प्रचार के लिए प्रवेश वर्मा धार आए थे। लगातार चौथी मर्तबा धार में नीना को जीत मिली थी। प्रवेश के साथ उनकी पत्नी स्वाति भी धार विधानसभा के गांवों में बैठक लेने और पार्टी के लिए वोट मांगने पहुंची थीं। चुनाव के अलावा भी प्रवेश धार आते रहते हैं और स्थानीय नेताओं से भी प्रवेश वर्मा का अच्छा संपर्क है।
प्रयागराज के रास्ते पर बड़ा जाम: जबलपुर से रीवा के बीच 40 किमी लम्बा जाम, हजारों वाहन फंसे
Jabalpur-Rewa Route Long Jam: प्रयागराज महाकुंभ पहुंचने वालों का जबलपुर से रीवा के बीच 40 किलोमीटर लम्बा जाम लग गया है। हजारों वाहन इस जाम में फंस गए हैं। मध्यप्रदेश से होकर जाने वाले श्रद्धालुओं को रीवा के त्योंथर स्थित एमपी-यूपी के चाकघाट बॉर्डर से होकर जाना पड़ता है। लगातार श्रद्धालुओं की आवाजाही से इस रास्ते में पहले भी कई बार जाम की स्थित बनी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…