भोपाल। MP BJP Candidate List: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की आखिरी लिस्ट जारी कर दी है, इस लिस्ट में गुना और विदिशा विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए।
बता दे कि बीजेपी प्रदेश की सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। वहीं कल यानी 30 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख है।
इन्हें मिला टिकट
गुना से पन्ना लाल शाक्य
विदिशा से मुकेश टंडन
2018 में बगावत पड़ी भारी
2018 के विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो नाराज प्रत्याशियों की बगावत दोनों ही पर्टियों को भारी पड़ी थी। बागीयों के चलते कांग्रेस को सात और बीजेपी को पांच सीटों पर हार का सामन करना पड़ा था।
इस चुनाव में बीजेपी ने कुल 109 सीटों पर जीत दर्ज की थीं। वहीं कांग्रेस ने कुल 114 सीटों पर जीत दर्ज की। लेकिन बहुमत के लिए आवश्यक आंकड़ा 116 सीट होता है, यानी सरकार बनाने के लिए ना बीजेपी के पास बहुमत था, ना कांग्रेस।
17 नवंबर को होगा मतदान
मध्य प्रदेश में एक साथ प्रदेश की सभी सीटों पर 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा। वहीं 3 दिसंबर वोटों की गिनती की जाएगी।
5.60 करोड़ वोटर करेंगे फैसला
प्रदेश के 5. 60 करोड़ वोटर अपना फैसला कर 17 नवंबर नेतओं की किस्तम ईवीएम में कैद कर देंगे। इन वोटरों में 2.88 करोड़ पुरुष और 2.72 करोड़ महिला वोटर हैं। साथ ही 22.36 वोटर पहली वार विधानसभा चुनाव में मतदान करेंगे।
ये भी पढ़ें:
Gold And Silver Price: करवा चौथ से पहले बढ़े सोना और चांदी के भाव, जानिए इंदौर-उज्जैन का भाव
CISF Head Constable Recruitment: हेड कॉन्सटेबल पद पर निकली भर्ती, इस लिंक से करें आवेदन
CISF Head Constable Recruitment: हेड कॉन्सटेबल पद पर निकली भर्ती, इस लिंक से करें आवेदन
MP Election 2023, MP BJP Candidate List, MP Politics