Advertisment

MP Bijli Company Police Thana : अब बिजली कंपनियों के पास होगी खुद की पुलिस, हर जिले में होगा बिजली थाना

भोपाल। मध्य प्रदेश में बिजली चोरों MP Bijli Company Police Thana पर कार्रवाई करने के लिए प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने अब बिजली कंपनियों को खुद की पुलिस स्थापित करने की मंजूरी दे दी है।

author-image
Bansal News
MP Bijli Company Police Thana : अब बिजली कंपनियों के पास होगी खुद की पुलिस, हर जिले में होगा बिजली थाना

भोपाल। मध्य प्रदेश में बिजली चोरों MP Bijli Company Police Thana पर कार्रवाई करने के लिए प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने अब बिजली कंपनियों को खुद की पुलिस स्थापित करने की मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि  बिजली कंपनियों की तरफ से की लंबे समय ये इसकी मांग की जा रही थी जो अब जाकर मंजूर हुई है। अब मध्यप्रदेश में हर जिले में बिजली थाने खोले जाएंगे जिसमें पुलिसकर्मी तैनात होंगे और वो बिजली चोरी के मामलों में ही कार्रवाई करेंगे।

Advertisment

तीनों बिजली कंपनियों को पत्र लिखा
मध्यप्रदेश के ऊर्जा विभाग ने इस संबंध में प्रदेश की तीनों बिजली कंपनियों को पत्र लिखा है और बिजली थानों की स्थापना करने के लिए जमीन के चयन करने के लिए कहा है। बता दें कि मध्यप्रदेश की तीनों बिजली कंपनियां मध्य, पूर्व और पश्चिम क्षेत्र लगातार इस बात की मांग कर रही थीं कि बिजली चोरी रोकने के लिए उनके पास अपनी अलग पुलिस होनी चाहिए।

इतने लोगों के स्टाफ रखे जाने की संभावना
बताया जा रहा है कि बिजली कंपनी के हर थाने में 2 उप निरीक्षक, 4 सहायक उप निरीक्षक, 8 प्रधान आरक्षक, 16 आरक्षक का स्टाफ रखे जाने की संभावना है। इनमें 14 पुरुष और दो महिला आरक्षक शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त 30 जवानों को थाना कार्यालय में कार्य करने के लिए पदस्थ किया जाएगा।

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi latest mp news in hindi Police news bhopal MP Bijli Company Police Thana MP Bijli Company news MP Bijli Company Police MP Bijli Company Police Thana MP Bijli Company Police Thana news Police Thana Police Thana MP Bijli Company
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें