Advertisment

MP में सस्ती होगी बिजली: घर-दुकान में स्मार्ट मीटर पर बिल में छूट,​ ऊर्जा मंत्री का ऐलान, इस दिन से लागू होगी स्कीम

MP Bijli Bill : MP में सस्ती होगी बिजली, घर-दुकान में स्मार्ट मीटर पर बिल में छूट,​ ऊर्जा मंत्री का ऐलान, इस दिन से लागू होगी स्कीम

author-image
Preeti Dwivedi
MP Bijli Bill

MP Bijli Bill

MP Bijli Bill: दीपावली पर मध्यप्रदेशवासियों के लिए राहत भरी खबर है। अब उन्हें बहुत जल्द सस्ती बिजली मिलने वाली है। यानी अब भारी बिजली बिल से थोड़ी राहत मिलेगी।

Advertisment

आज शनिवार 2 नवंबर को ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बंसल न्यूज ने खासबात इस बात का ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि घर-दुकान में स्मार्ट मीटर लगवाने पर ऊर्जा प्रभार में 20 प्रतिशत छूट दी जाएगी।

स्मार्ट मीटर पर बिजली बिल में छूट

ऊर्जा विभाग ने उद्योगों और उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगवाने को प्रेरित करने के लिए नया टैरिफ प्लान तैयार किया है। मध्यप्रदेश में उद्योगों को एक अप्रैल से विद्युत प्रभार में 20 फीसदी की छूट दी जा रही है।

MP Bijli Bill News Energy Minister

जो सुबह 9 से 5 बजे तक रहेगी। वहीं स्मार्ट मीटर लगाने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को अगले साल एक अप्रैल से ऊर्जा प्रभार में 20 फीसदी छूट मिलेगी।

Advertisment

जो सुबह 9 से 5 बजे तक रहेगी। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) ने कहा, कि मध्यप्रदेश बड़े शहरों भोपाल, इंदौर और जबलपुर में अब तक 8 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। उन्होंने इसे क्रांतिकारी कदम बताया है।

यह भी पढ़ें: रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग कृति सेनन ने कंफर्म किया रिश्ता? MS Dhoni से है करीबी रिश्ता!

नया टैरिफ प्लान

बिजली कंपनी ने बिजली बिल को लेकर नया प्लान तैयार ​किया है। जिसके अनुसार अब 1 अप्रैल से 20% सस्ती बिजली मिलेगी। आपको बता दें रात के टैरिफ में कोई बदलाव नहीं किया गया है।ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इसे क्रांतिकारी परिवर्तन बताया है।

Advertisment

1 अप्रैल 2025 से मध्य प्रदेश के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक 20% कम दामों पर बिजली मिलेगी, लेकिन रात में इस टैरिफ में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ऐसा इसलिए संभव है क्योंकि मध्य प्रदेश में सोलर से प्रतिदिन 2,380 मेगावाट बिजली बन रही है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि अभी अप्रैल 2024 से 10 मेगावाट या उससे अधिक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को दिन में 20 फ़ीसदी कम में बिजली मिल रही है।

बड़े शहरों भोपाल इंदौर जबलपुर में स्मार्ट मीटर लगे हैं उन उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।

Advertisment

एमपी में लग चुके हैं 8 लाख स्मार्ट मीटर

मंत्री के अनुसार मध्य प्रदेश में अभी तक 8 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। इसमें जबलपुर पूर्व क्षेत्र में 4.50 लाख, इंदौर में पश्चिम क्षेत्र में 3.25 लाख, भोपाल में 25 दिन से स्मार्ट मीटर लगना शुरू हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Panchak 2024: नवंबर में आंवला नवमीं के पहले इस दिन से शुरू होंगे मृत्यु पंचक, कब बनता है ये योग

एक्सपर्ट से जानिए कैसे मिलेगा बिल में छूट का लाभ

स्मार्ट मीटर लगावाने से आम उपभोक्ताओं को बिजली बिल में छूट का लाभ कैसे और कितना मिलेगा? इस सवाल का जवाब जानने के लिए बंसल न्यूज डिजिटल ने बिजली मामलों के एक्सपर्ट और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर मनोज नायर से चर्चा की।

MP bijli Bill

आइए जानते हैं इस योजना से जुड़े कुछ प्रमुख सवाल और जवाब।

1. घर-दुकान में दिन में जलने वाली बिजली की गणना बिल में कैसे होगी ?

आमतौर पर सामान्य दिनों में घर और बाजार में बिजली की खपत दिन के समय यानी सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे की बीच रात के समय के मुकाबले कम होती है।

चाहे घरेलू बिजली उपभोक्ता हों या व्यावसायिक संस्थान, इन दोनों प्रकार के बिजली उपभोक्ताओं की खपत रात की अपेक्षा दिन में कम होती है।

बिजली उपभोक्ताओं के घरों और दुकानों में स्मार्ट मीटर लगने के बाद दिन के समय होने वाली बिजली की खपत की बिलिंग अलग से के कैलकुलेट करना संभव होगा। यानी आप रोजाना किस समय कितनी बिजली की खपत कर रहे हैं, उसकी समय के अनुसार बिलिंग करना स्मार्ट मीटर से आसान हो जाएगा।

2. बिजली बिल में छूट का लाभ कैसे मिलेगा ?

अलावा आप अपने घर या व्यावसायिक संस्थान में बिजली का कोई ऐसा उपयोग जो रात के समय करते हैं उसे यदि बदलकर दिन के समय शिफ्ट किया जाए तो आप स्मार्ट मीटर के जरिए ऊर्जा प्रभार में 20 फ़ीसदी छूट का लाभ ले सकेंगे।

3. बिजली बिल में ऊर्जा प्रभार की गणना कैसे की जाती है ?

वर्तमान व्यवस्था में बिजली बिल में ऊर्जा प्रभार यानी एनर्जी चार्ज की गणना बिजली की खपत के स्लैब के अनुसार की जाती है। जैसे 50 यूनिट बिजली खपत के लिए अभी ₹4.27 प्रति यूनिट की दर से ऊर्जा प्रभार वसूल किया जाता है।

50 यूनिट से ऊपर और 150 यूनिट तक ₹5.23 प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल में ऊर्जा प्रभार उपभोक्ताओं से वसूल किया जाता है।

151 यूनिट से ऊपर और 300 यूनिट तक की खपत के बिल में अभी ऊर्जा प्रभार ₹6.61 प्रति यूनिट की दर से वसूला जाता है।

300 यूनिट से ऊपर की बिजली खपत पर बिल में ऊर्जा प्रभार की गणना प्रति यूनिट 6 रुपए 80 पैसे की दर से की जाती है।

[caption id="attachment_691533" align="alignnone" width="576"]MP Bijli Bill News MP Bijli Bill News[/caption]

4. हर महीने 200 यूनिट बिजली के बिल पर कैसे और कितना लाभ मिलेगा ?

जहां तक इस योजना के फायदे की बात है तो बहुत स्पष्ट है कि आम लोगों की बिजली खपत घर और व्यावसायिक संस्थान दोनों में दिन के समय कम होने से इसका बहुत बड़ा आर्थिक लाभ मिलेगा ऐसा नहीं लगता।

यदि हम हर महीने 200 यूनिट बिजली की खपत पर गणना करें, तो दिन में आपकी बिजली की खपत का औसत 50 से 60 यूनिट से ज्यादा नहीं होगा।

इससे आप खुद कैलकुलेट कर सकते हैं की 200 यूनिट तक के बिल में आपको अधिकतम 50 से 60 यूनिट बिजली की खपत पर लगने वाले एनर्जी चार्ज में 20 फ़ीसदी की छूट मिलेगी।

5. इससे बिजली कंपनियों को क्या फायदा होगा?

कुल मिलाकर यह प्रदेश में बिजली वितरण की व्यवस्था में नया प्रयोग है जिसमें उपभोक्ताओं को दिन के समय बिजली के उपयोग पर कुछ छूट देने का प्रावधान लागू किया जा रहा है। इस योजना से बिजली कंपनियों को रात में बिजली की खपत के बढ़ते लोड को भी दिन में कुछ हद तक शिफ्ट करने में मदद मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: एयर इंडिया फ्लाइट में बड़ा हादसा टला: दुबई से दिल्‍ली आ रही फ्लाइट में मिला कारतूस, स्‍टाफ में मचा हड़कंप

MP-Bijli-Bill-News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें