Madhya Pradesh Electricity Smart Meter Benefits: एनर्जी डिपार्टमेंट के कंज्यूमर के लिए एक खुश खबर है। एमपी में अब स्मार्ट मीटर लगवाने पर 20 % तक बिजली सस्ती मिलेगी। जिसका एनर्जी डिपार्टमेंट ने टाइम टेबल और एक टैरिफ जारी किया है। स्मार्ट मीटर कंज्यूमर इस टाइम टेबल से चलेंगे तो बिजली सस्ती हो सकती हैं।
दरअसल, मध्यप्रदेश में अब तक लगभग 21 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं, जबकि एमपी में 1.34 करोड़ स्मार्ट मीटर लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया हैं। स्मार्ट मीटर को लेकर कंज्यूमर में असमंजस की स्थिति बनी हुई है, जिस वजह से अधिकांश शहरों में स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध हो रहा हैं। जिसे देखते हुए एनर्जी डिपार्टमेंट ने सस्ती बिजली देने के लिए टाइम टेबल और टैरिफ जारी किया है।
10 केवी वाले कंज्यूमर को फायदा
सार्वजनिक वॉटर वर्क और स्ट्रीट लाइट श्रेणी के कंज्यूमर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक यानी पीक ऑवर्स में की गई ऊर्जा खपत पर सामान्य बिजली दर से 20 प्रतिशत छूट मिलेगी। हालांकि यह छूट सिर्फ उप कंज्यूमर को दी जाएगी, जिनका स्वीकृत लोड या अनुबंध मांग 10 किलोवॉट से अधिक है। यह लाभ गैर घरेलू, घरेलू, एलटी के औद्योगिक कंज्यूमर को भी मिलेगा।
इन्हें मिलेगी सस्ती बिजली
स्मार्ट मीटर कंज्यूमर को समय आधारित सस्ती बिजली मिलेगी।
सस्ती बिजली एलवी लो वोल्टेज श्रेणी के कंज्यूमर को मिलेगा।
इसका लाभ घरेलू के साथ सार्वजनिक उपयोग में भी मिलेगा।
यह सुविधा सरकारी सब्सिडी के कंज्यूमर को नहीं दी जाएगी।
इस स्मार्ट मीटर के लाभ
स्मार्ट मीटर की रीडिंग मोबाइल एप पर देख सकते हैं।
इसमें प्रतिदिन, प्रति घंटे की रीडिंग की डिटेल आएगी।
बिजली खपत का कंज्यूमर सटीक मूल्यांकन कर सकेंगे।
बिजली बिल में पारदर्शिता आएगी और ऊर्जा की बचत होगी।
खबर अपडेट की जा रही…
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP में SSC का परीक्षा मॉडल अपनाएगा ESB, होगी फीस और टाइम की बचत
Madhya Pradesh (MPESB) Exam Pattern Change Update: मध्यप्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, मप्र कर्मचारी चयन मंडल MPESB (MP Staff Selection Board) अब स्टाफ सर्विस कमीशन SSC (Staff Service Commission) का मॉडल (Model) अपनाने जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…