Advertisment

MP Bijli Bill News: बड़ा झटका, बिजली कंपनी ने लिया ये फैसला, बिल के लिए इन्हें चुकाने होंगे ज्यादा पैसे, इस दिन से लागू

इन लोगों को बिजली कंपनी ने दिया बड़ा झटका, बढ़ कर आएगा बिल, इस दिन से लागू electricity company decided to increase electricity bill rate applicable from this month july 2024 in bhopal hindi news pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Bijli Bill News: बड़ा झटका, बिजली कंपनी ने लिया ये फैसला, बिल के लिए इन्हें चुकाने होंगे ज्यादा पैसे, इस दिन से लागू

MP Bhopal Bijli Bill News: गर्मी का सीजन पहले ही बिजली के बिलों को लेकर आम जनता को झटका दे चुका है। तो वहीं अब एक दूसरा झटका फिर से जल्दी लगने वाला है। दरअसल अब बिजली कंपनी (MP Bijli Bill Rate) अब साल भर की सबसे अधिकतम खपत का बिल अब इसी महीने से आपके बिजली के बिल (MP Bijli Bill News) में जोड़कर देगी।

Advertisment

क्यों बढ़कर आएगा बिजली का बिल

आपको बता दें बिजली कंपनी डेढ़ महीने के बराबर की राशि सिक्योरिटी डिपोडिट (Security Deposit) के साथ डेढ़ महीने की अधिकतम खपत के बराबर जोड़ कर लेंगे। यानी अगले तीन महीने आपकी जेब भरकर खाली होने वाली है।

5.80 लाख बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका

आपको बता दें बिजली कंपनी (Electricity Company) के इस फैसले से शहर के 5.80 लाख बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगने वाला है। बढ़ा हुआ बिजली का बिली इसी महीने यानी जुलाई से लेकर सितंबर तक में आएगा। यानी इन तीन महीनों में आने वाले बिल में आपको अपने खर्च बिजली बिल (Bijli Bill)  के साथ सिक्योरिटी डिपाजिट की जमा करना होगा।

तय प्रावधान के मुताबिक बिजली कंपनी द्वारा साल भर की सबसे अधिकतम खपत की डेढ़ महीने के बराबर की राशि सिक्योरिटी डिपॉजिट (एसडी) के तौर पर जुलाई, अगस्त और सितंबर के बिलों में जोड़कर तीन किस्तों में वसूली जाती है।

Advertisment

ऐसे समझें बिल का गणित

सिक्योरिटी डिपोजिट के बिल को ऐसे समझें मान लीजिए किसी उपभोक्ता की हर महीने बिजली की खपत 300 यूनिट की है। तो ऐसे में उपभोक्ताओं की डेढ़ महीने की अधिकतम खपत 450 यूनिट है, तो इस खपत के बराबर की राशि एसडी यानी सिक्योरिटी डिपोजिट के रूप में ली जाएगी।

ऐसे पता चलेगा जुड़ कर आया है एसडी

जब आपके पास बिजली का बिल आएगा या आप इसका आनलाइन बिल (Online Electricity Bill Payment) आएगा तो उस पर इसके लिए बिलों में एसडी इंस्टालमेंट लिखा हुआ आएगा। बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार इनसे दो महीने की अधिकतम खपत के बराबर राशि वसूली जाएगी।

इन लोगों को ज्यादा देना होगा ​बिल

अधिकारियों के अनुसार जिन उपभोक्ताओं ने एक साल में चार बार ऐसा किया है जब उन्होंने महीने का बिल समय पर नहीं भरा, तो उन्हें दो महीने की अधिकतम खपत के बराबर की राशि तीन समान किस्तों में भरनी होगी।

Advertisment

वापस हो जाती है सिक्योरिटी डिपोजिट

आपको बता दें सिक्योरिटी डिपोजिट को सुरक्षा निधि भी कहा जाता है। यानी इसे केवल बतौर अमानत जमा रखा जाता है। ऐसे में यदि आपकी सिक्योरिटी राशि पहले से जमा है, तो आपकी तीन महीने की राशि इसमें से माइनस हो जाएगी।

ऐसे में यदि किसी उपभोक्ता की राशि पहले से जमा है और वो राशि डेढ़ महीने की अधिकतम खपत से अधिक है तो इस कंडीशन में उपभोक्ताओं को दिए जाने वाले बिलों में यह राशि तीन समान किस्तों में घटा कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:

लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी! MP बजट से पहले वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का बड़ा ऐलान, खिल जाएंगे बहनों के चेहरे

Advertisment

Aadhar Card New Rule: बदल गए आधार कार्ड के नियम! अब इन लोगों को 6 महीने के पहले नहीं मिलेगा आधार कार्ड, जानें नए नियम

MP News: इंदौर के अनाथ आश्रम में अचानक बिगड़ी 12 बच्चों की तबियत, दो की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें